नई दिल्लीः म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सलाह आजकल कई लोग दे रहे हैं. कहा जाता है कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के जरिए आपके पैसे की तेजी से ग्रोथ होती है. हालांकि कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो आपके म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर निगेटिव असर डाल सकती हैं. लिहाजा हम यहां बता रहे हैं कि कैसे आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते समय सावधान रहें और गलतियां न करें.
बिना होमवर्क के अधूरी जानकारी के आधार पर निवेश
अगर आपको म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के विषय में जानकारी नहीं है तो इसकी पूरी रिसर्च कर लें और उसके बाद ही इसमें पैसा लगाएं. ज्यादा जानकारी नहीं है तो किसी प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं. बस एक बात का ध्यान रखें कि बिना जानकारी के खुद या सिर्फ दोस्तों की सलाह से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सही नहीं है.
ऐसे बचा सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस पर अपना टैक्स, जानिए काम के वो टिप्स जो कोई नहीं बताएगा
सिर्फ रिटर्न न देखें, खर्चों पर भी दें ध्यान
निवेश का फैसला सिर्फ ये देखकर कि फलां एसआईपी ने एक साल में ज्यादा रिटर्न दिया है, नहीं लें तो बेहतर है. म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए आपको इसके एक्सपेंस रेश्यो पर भी ध्यान देना चाहिए जो कि आपके रिटर्न से अलग होते हैं लेकिन म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की कॉस्ट के आधार पर आपके रिटर्न में कटौती करते हैं.
फास्टैग के इस्तेमाल पर पाएं ढाई फीसद का कैशबैक, Airtel दे रहा है मौका
रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखें
म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते समय सबसे पहले इसके जोखिम या रिस्क फैक्टर को भी ध्यान से जांच लें. सिर्फ रिटर्न के आधार पर इसमें पैसा न लगाएं. रिस्क कितना है ये भी आपको जानना जरूरी है. ऐसा न हो कि आपका एमएफ निगेटिव रिटर्न जोन में चला जाए और आपके मूलधन पर भी खतरा पैदा हो जाए.
लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!
अब आपको ऑनलाइन खरीदारी में हर वक्त नहीं मिलेगा कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर का ऑप्शन, जानिए- क्यों