नई दिल्लीः म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए कई बार कुछ कागजातों की जरूरत पड़ती है. लिहाजा पेपरलेस इंवेस्टमेंट की जानकारी आपके पास होना जरूरी है. म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए आपको इसके या ब्रोकिंग फर्म के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एसआईपी में पेपरलेस निवेश कर सकते हैं और यहां इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
एसआईपी में ऑनलाइन इंवेस्टमेंट की जानकारी
आप जो म्यूचुएल फंड लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर I-SIP के तहत रजिस्टर करवा लें. आपको ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को बिलर के तौर पर अपनी नेटबैंकिंग से कनेक्ट करवाना पड़ेगा. हालांकि पहले आपको ये तय करना पड़ेगा कि कौनसी स्कीम में कितनी राशि निवेश करनी है. इसके अलावा कितनी ड्यूरेशन तय करना चाहते हैं, ये सब तय कर लें. इसके बाद ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डिटेल भरनी होंगी.
ऑटो डेबिट का विकल्प भी ले सकते हैं
निवेशक एसआईपी के पेमेंट के लिए ऑटो डेबिट का विकल्प ले सकते हैं इसके तहत अपनी नेटबैंकिंग में ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को बिलर के तौर पर जोड़ने के बाद वो तय ड्यूरेशन पर निश्चित पेमेंट की रकम आपके खाते से काट सकता है.
ऑनलाइन SIP लेते समय ध्यान रखें
ऑनलाइन एसआईपी लें तो ऑटो डेबिट का विकल्प लेना है या नहीं आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए. अगर आप खुद अपने एसआईपी की तयशुदा तारीख को याद रख सकते हैं और पेमेंट समय से कर सकते हैं तो इसको खुद ही पेमेंट का विक्लप चुनना चाहिए.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.