Personal Loan Calculator : आज आपके खर्चे इतने बढ़ गए हैं कि महीने की सैलरी से हटकर और भी कुछ कमाई करने का विचार आपके मन में जरूर आता होगा. लेकिन आप चाह कर भी ऐसा नहीं कर पा रहे है, क्योकि जॉब से समय नहीं मिलता होगा. आपके खर्चे इतने बढ़ गए हैं कि आपकी पूरी सैलरी आधे महीने में ही खर्च हो जाती है. अब आप पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के बारे में जरूर सोचते होंगे. और सोचे भी क्यों नहीं आपको बाकि के खर्च कैसे मैनेज करने है इसका दबाव रहता है. 


ये है Personal Loan
पर्सनल लोन (Personal Loan) में आपको किसी भी संपत्ति को गिरवी या गारंटी के तौर पर नहीं रखना होता. आपको बैंक कुछ चीजें और आपकी लोन चुकाने की क्षमता देखकर आपको पैसा देती है. पर्सनल लोन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और योग्याताएं जरूरी हैं. 


ये होना जरूरी  
आपको बता दे कि लोन के लिए क्या योग्ताएं चाहिए. पर्सनल लोन की ब्याज दरें वैसे ज्यादा होती हैं. अलग अलग बैंक की ब्याज दरें भी अलग होती हैं.  एक ही बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर लोन दे. बैंक किन कारकों के आधार पर पर्सनल लोन (Personal loan) की ब्याज दरें तय करता है.


Credit Score
आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) ये बताता है कि आपको पर्सनल लोन देने में कितना जोखिम है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो बैंक ज़्यादा जोखिम लेने के खामियाज़े के रूप में ज़्यादा ब्याज दरें भी लोन पर लागू कर देगा. इसलिए, हमेशा 750 या ज़्यादा का क्रेडिट स्कोर बनाएं रखें.


Monthly Income
बको का मानना है कि आपकी इनकम ज़्यादा होगी वो लोन का भुगतान समय पर कर पाएगा. जिन लोगों की इनकम अच्छी होती है उन्हें पर्सनल लोन जल्दी और कम दरों पर मिल जाता है.


Job Profile
पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय करते समय ये भी देखते हैं कि आप कहां काम करते है और क्या काम करते हैं. प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने वाले व्यक्तियों को जल्दी और बेहतर ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को उनकी जॉब सिक्योरिटी (Job Security) की वजह से अच्छी ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिलता है.


Pre-Approved Loan Offer
अगर किसी बैंक के साथ आपका अच्छा और पुराना संबंध हैं. आपने पहले भी लोन का भुगतान समय पर किया है तो बैंक अन्य के मुकाबले आपको आसान शर्तों व कम ब्याज दरों पर लोन दे सकता है. बैंक के मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


RBI Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास


Akasa Airline Ticket Booking: अकासा एयर के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, ऐसे कराएं फ्लाइट टिकट बुक