Investment Tips: आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जो कि आपके लिए रेगुलर मासिक पेंशन का इंतजाम कर दे तो एलआईसी की एक योजना आपके काफी काम आ सकती है. जानते हैं इस  स्कीम के बारे में:-


जीवन अक्षय पॉलिसी



  • एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी आपको रेगुलर मासिक पेंशन देती है.

  • इस पॉलिसी में आप एक बार पैसा देकर हर महीने पेंशन पा सकते हैं.

  • सबसे अहम बात यह है कि आपको ये पेंशन तुरंत मिलनी शुरू हो जाएगी.

  • यह स्कीम हर किसी के लिए फिट बैठती है, क्योंकि पेंशन जीवन भर चालू रहेगी.


कितना करना होगा निवेश



  • तुरंत पेंशन पाना पाने कि लिए जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एक साथ 10.18 लाख रु का निवेश करना होगा.

  • इस निवेश के बाद आपको हर महीने 4946 रु या सालाना 61250 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.

  • आप चाहें तो तिमाही या छमाही आधार पर भी पेंशन पा सकते हैं.


ऐसे समझें गुणा-गणित



  • मान लीजिए कि एक शख्स 40 वर्ष की उम्र में इस स्कीम में एक साथ 10.18 लाख रु का निवेश करता है तो उसे 10 लाख रु का सम एश्योर्ड मिलेगा.

  • स्कीम के 10 ऑप्शनों में से उसे हर महीने पेंशन वाला ऑप्शन चुनना होगा.

  • इसके बाद उसे तुरंत ही अपने अकाउंट में पेंशन मिलने लगेगी.


स्कीम की शर्तें



  • कोई भी भारतीय, जिसकी आयु 30 से 85 साल तक हो इस स्कीम में निवेश कर सकता है.

  • वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन मिल सकती है.

  • पॉलिसी की तारीख से 3 महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलेगी.

  • परिवार के दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्युटी भी ले सकते हैं.

  • कम से कम पेंशन सालाना 12 हजार रुपये है. इसके लिए न्यूनतम एक लाख रुपये का निवेश करना होगा.


कब तक मिलेगा



  • पॉलिसीधारक जब तक जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी.

  • पॉलिसीधारक की मृत्यु पर पेंशन मिलना बंद हो जाती है.

  • जो पेंशन मिलेगी, उस पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स लगेगा.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)