PMSBY: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी एक ऐसी ही स्कीम है. यह एक बीमा योजना है जिसमें नाममात्र का प्रीमियम जमा कर के 2 लाख रुपये का बीमा कराया जा सकता है. इस बीमा योजना के तहत 12 रुपये के सालाना (1 रुपये महीना) प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाएगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है.


इस योजना के तहत बीमाधारक की दुर्घटना में मौत हो जाने या फिर पूरी तरह विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. जबकि आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलती है.


बीमा योजना से जुड़ी अहम बातें:



  • 18 से 70 वर्ष के बीच इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.

  • अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिए योजना से जुड़ सकते हैं.

  • बीमाधारक को प्रीमियम के तौर पर 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा.


कैसे करना है आवेदन



  • आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद हर साल 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा.

  • स्कीम में 1 जून से 31 मई तक एक साल का कवर होता है, जिसे हर साल बैंक के जरिए रिन्यू कराना होता है.

  • अगर किसी का ज्वाइंट अकाउंट है तो इस स्थिति में सभी खाताधारक योजना में शामिल हो सकते हैं.

  • इस योजना में केवल एक बैंक खाते के जरिए ही शामिल हुआ जा सकता है.

  • योजना में रजिस्टर कराने के लिए अकाउंट होल्डर को अपने उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करना होगा जहां उसका बचत खाता है.


यह भी पढ़ें:


Income Tax Return: जानें किसने आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन नहीं बढ़ाने पर इनकम टैक्स विभाग को थमाया नोटिस


Stock Market Update: तीन दिनों की शानदार तेजी के बाद साल 2022 में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार