Mutual Fund: आपके बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, यह है पूरा प्रोसेस
Mutual Fund: नाबालिग वयस्क भी किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकता है. कुछ योजनाएं विशेष रूप से बच्चों लिए ही बनाई गई हैं.
Mutual Fund: बच्चों को अच्छी शिक्षा हर मां-बाप देते हैं. इनमें आर्थिक बातें भी शामिल हैं जो बच्चों को बताई जानी चाहिए. आर्थिक आत्मनिर्भरता और पैसों के सही इस्तेमाल की बातें शुरू से बच्चों को बतानी चाहिए. यदि आप भी बच्चों को आर्थिक दृष्टि से जरूरी बातें बताना चाहते हैं तो इसमें म्यूचुअल फंड आपकी मदद कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं बच्चे निवेश
- 18 साल से कम उम्र के नाबालिग म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
- बच्चों को यह काम अपने माता-पिता की मदद से करना होगा.
- निवेश बच्चों के नाम पर होगा लेकिन मैनेमेंट माता-पिता करेंगे. वही ट्रांजेक्शन पर हस्ताक्षर करेंगे. हालांकि वे बच्चे के स्वामित्व अधिकारों को नहीं ले सकेंगे.
- यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक बच्चा 18 साल का न हो जाए.
- खाता जब तक अवयस्क की श्रेणी में रहता है, तब तक डिविडेंड या इनकम पर लगने वाले किसी भी टैक्स का भुगतान माता-पिता या अभिभावक करेंगे.
- नाबालिगों के नाम पर सभी डिविडेंड या आय टैक्सेशन माता-पिता या नामित अभिभावकों की इनकम में जुड़ेगी.
बच्चे के 18 साल का होने पर क्या करें
- अकाउंट का स्टेटस एक 'वयस्क' में बदलवाएं.
- इसकी जानकारी आधिकारिक फंड हाउस को दें.
यह दस्तावेज लगेंगे
- बच्चे और अभिभावक के बीच संबंध दर्शता हुआ दस्तावेज.
- नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र या उसकी उम्र का प्रमाण आवश्यक है.
- नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक को नियमों के अनुसार केवाईसी करना होगा.
- नाबालिग के वयस्क हो जाने पर उसके नाम पर पूरी केवाईसी प्रोसेस होगी.
योजनाएं
- नाबालिग वयस्कों की किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकता है.
- कुछ योजनाएं विशेष रूप से बच्चों लिए ही बनाई गई हैं.
- बच्चों की योजनाओं को "हाइब्रिड" या 'चाइल्ड केयर प्लान' या 'चिल्ड्रन गिफ्ट फंड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
यह भी पढ़ें: