क्रेडिट कार्ड का चलन आज बहुत बढ़ चुका है. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है कि उनका क्रेडिट कार्ड सुरक्षित है या असुरक्षित. लेकिन इसकी जानकारी होना जरूरी है. हम से अधिकांश लोग जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं वह असुरक्षित होता है. बैंक भी असुरक्षित क्रेडिट कार्ड (Unsecured credit card) ही ग्राहकों को देते हैं. हालांकि जिन लोगों ने नई नौकरी या कमाई शुरू की है उन्हें यह कार्ड मुश्किल से मिल पाता है.
सुरक्षित क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)
सुरक्षित क्रेडिट कार्ड वे कार्ड होते हैं जो किसी ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर जारी किए जाते हैं, जिस पर बैंक का कंट्रोल होता है. यह एक तरह की गारंटी होती है. अगर आपने कोई डिफॉल्ट किया तो बैंक आपकी एफडी जब्त कर सकता है.
ऐसे लोग जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है या फिर बहुत ही कम क्रेडिट हिस्ट्री होती है उन्हें सुरक्षित क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं. बैंक अमूमन ऐसे कार्ड देने से बचते हैं क्योंकि इनमें काफी रिस्क होता है.
कौन सा क्रेडिट कार्ड है सही
सुरक्षित क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए लेना सही है जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है और जो अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को बेहतर बनाना चाहते हैं. हालांकि किसी तरह के डिफॉल्ट पर आपने जिस चीज की गारंटी दी है वह जब्त हो सकती है. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो असुरक्षित क्रेडिट कार्ड आपके लिए बढ़िया है. वैसे बैंक मुश्किल से ही सुरक्षित क्रेडिट कार्ड देते हैं.
यह भी पढ़ें: