Buying Insurance Policy in India: आज हर नौकरीपेशा और कमाने वाला व्यक्ति अपने बेहतर भविष्य के लिए कही न कही इन्वेस्टमेंट जरूर करता हैं. अगर आप नौकरी के बाद कुछ पैसा चाहते हैं तो आपको अपने लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करनी चाहिए. इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) बेहद लंबे समय के लिए किया जाने वाला वित्तीय निवेश ही कहलाती है. 


नहीं मिलेगा सही लाभ 
एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) खरीदने से पहले इन बातों पर आपको जरूर गौर करना होगा. पॉलिसी खरीदने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको बीमा पॉलिसी होने के बावजूद उसका सही लाभ नहीं मिल पाएगा. 


पॉलिसी की जाँच करें 
आप कभी भी अपने या अपने परिवार के इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनें में जल्दबाजी नहीं करें. अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का विचार बना रहे हैं तो उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पॉलिसी के फीचर के बारे में पूरी जानकारी देखें लें. 


तुलना जरूर करें 
कई इंश्योरेंस पॉलिसीज़ के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के बाद 1 या 2 पॉलिसी बेहतर लग रही हो, तो उसके बारे में इंश्योरेंस के किसी जानकार या इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से बात जरूर कर लें. यानी आपको पॉलिसी खरीदने से पहले उससे जुड़े हर तरह के संदेह दूर कर लेने चाहिए. और तुलना भी करनी चाहिए.


कंपनी की सर्विसेज देखें 
आपने कोई पॉलिसी खरीद ली और उसका प्रीमियम आपके बैंक खाते से समय-समय पर डेबिट होकर जमा हो रहा है. तब भी आपको इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क बनाए रखना होगा. जिससे सभी सवालों का जवाब आपको मिल सके. आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों, शर्तों और शिकायत के समाधान से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card Update: अब हर 10 साल में आधार कार्ड करना होगा बायोमीट्रिक अपडेट, UIDAI ने की तैयारी


Money Insurance: बिजनेस शुरू करते वक्त जरूर लें मनी इंश्योरेंस! मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे