Zepto Founder Kaivalya Vohra: भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की IIFL वेल्थ हुरुन 2022 (IIFL Wealth Hurun list) सूची जारी हो गई है. इसमें सबसे कम उम्र के अमीर टीनएजर का ख़िताब क्विवक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर कैवल्या वोहरा (Kaivalya Vohra) ने हासिल किया है. 


वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के को-फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) सहित कई और स्टार्ट अप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.


19 साल की उम्र में बने अमीर युवा
IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, कैवल्या वोहरा ने साल 2020 में आदित पलीचा (Aadit Palicha) के साथ मिलकर जेप्टो की स्थापना की थी. पिछले 1 साल में इसके वैल्यूएशन में 50 फीसदी से अधिक का उछाल आई है. इसका सीधा फायदा कैवल्या वोहरा को काफी मिला है. वोहरा महज 19 साल की उम्र में देश के सबसे अमीर युवा भारतीय बन गए हैं. वह देश के पहले टीनएजर हैं, जिनके पास 1,000 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं, इस लिस्ट में वोहरा के अलावा 20 वर्षीय अदिति पलीचा ने भी जगह बनाई है. रिपोर्ट में बताया कि 10 साल पहले, ‘रिच लिस्ट’ में देश के सबसे युवा अमीर की उम्र 37 साल थी.


अलख पांडे भी शामिल 
इस लिस्ट में यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे (30 साल) और प्रतीक माहेश्वरी (Prateek Maheshwari) ने पहली बार जगह बना ली है. पांडे और माहेश्वरी दोनों के पास 4,000 करोड़ रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति है और सबसे अमीर 1,103 व्यक्तियों की सूची में वे 399वें स्थान पर हैं. फिजिक्सवाला एक एडटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना अलख और माहेश्वरी ने कोरोना महामारी के दौरान की थी. जून माह में कंपनी ने पहली बार 100 मिलियन डॉलर का फडिंग राउंड पूरा किया. इस दौरान इसकी वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर आंकी हैं.


62 फीसदी बढ़ी लिस्ट 
IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 का कहना हैं कि 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की व्यक्तिगत संपत्ति रखने वाले भारतीयों की संख्या 2022 में पहली बार 1,100 से अधिक रही. 2021 के मुकाबले इस साल यह संख्या 96 अधिक है. पिछले 5 सालों में यह संख्या 62 फीसदी बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें-


Tobacco Trade: सरकारी खजाने को FMCG-तंबाकू और शराब के अवैध व्यापार से हुआ 58521 करोड़ रुपये का नुकसान, देखें रिपोर्ट


Jyoti Resins: इस कंपनी ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, 1 लाख के बनाए 2 करोड़