Zepto: ई-कॉमर्स कंपनी जेप्टो तेजी से क्विक-कॉमर्स स्ट्रैटेजी के जरिए कारोबारी ग्रोथ हासिल करती जा रही है. जेप्टो ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी ने फंडिंग के हालिया चरण में 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,560 करोड़ रुपये) जुटा लिए हैं. इससे उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) 3.6 अरब डॉलर हो गया है. इसके आधार पर देख सकते हैं कि एक साल में ही जेप्टो का मार्केट कैप लगभग तीन गुना हो गया है. साल 2021 में आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा ने जेप्टो की स्थापना की थी.


फंडिंग से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल?


हालिया 360 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर जेप्टो की 66.5 करोड़ डॉलर की फंडिग के जरिए कंपनी अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में एंट्री करने का  प्लान बना रही है. इसके अलावा मार्च 2025 तक कंपनी की अपने डार्क स्टोर्स की संख्या दोगुनी करने का इरादा है. जेप्टो के पास अभी 350 डार्क स्टोर्स है जिन्हें बढ़ाकर 700 तक ले जाने की योजना है.


जेप्टो के मैनेजमैंट ने दी जानकारी


जेप्टो के को-फाउंडर और सीईओ आदित पालिचा ने जानकारी दी है कि कंपनी सिर्फ 29 महीनों में जीरो से एक अरब से ज्यादा की सेल्स पर पहुंच गई है. ये हमसे पहले किसी भी अन्य इंटरनेट कंपनी की तुलना में तेज है. इस समय एक अरब डॉलर से ज्यादा के बेस पर भी हम सालाना आधार पर 100 फीसदी से ज्यादा की स्पीड से ग्रोथ हासिल कर रहे हैं. फाइनेंशियल पोर्टल मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में आदित पालिचा ने कहा कि केवल 2.5 साल में जेप्टो ने अपने ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में काफी बढ़ोतरी हासिल की है. इसी के दम पर कंपनी को सालाना 100 फीसदी से ज्यादा की रफ्तार पर बिजनेस ग्रोथ मिल रही है. 


एक साल के अंदर दूसरी बड़ी फंडिंग


मुंबई के इस स्टार्टअप जेप्टो ने एक साल के भीतर दूसरी बार ये बड़ी फंडिंग जुटाई है. इसस पहले जेप्टो अगस्त 2024 में ही 1.4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 23.5 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है. इसके एक साल से भी कम समय बाद कंपनी ने यह भारी रकम जुटा ली है. 


किन-किन कंपनियों ने दी जेप्टो को फंडिंग


कंपनी को हालिया फंडिंग देने वालों में एवेनीर, लाइटस्पीड, एवरा जैसे नए निवेशकों के साथ-साथ ग्लेड ब्रुक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैशी ग्रूम जैसे पुराने निवेशकों ने भी भाग लिया. इस प्राइमरी राउंड में ग्लेड ब्रुक, नेक्सस, स्टेपस्टोन जैसे इंवेस्टर का मेजोरिटी निवेश है और बाकी नए इंवेस्टर्स हैं.


ये भी पढ़ें


हफ्ते के आखिरी सेशन में शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली, गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी