जीरो बैलेंस वाले जनधन खातों की संख्या में आई कमी, 53% से घटकर 15% हुए
जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस राशि वाले खातों का प्रतिशत 25 मार्च 2015 को 58 फीसदी था जो कि इस साल 23 जनवरी को घटकर 15 फीसदी रह गया है.
नई दिल्लीः वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में जीरो बैलेंस राशि वाले खातों का चार साल में प्रतिशत 58 से घटकर 15 रह गया है. गोयल ने राज्यसभा में मंगलवार को जन धन योजना से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 28 अगस्त 2014 को यह योजना शुरू किये जाने के बाद इस साल 23 जनवरी तक 34.03 करोड़ खाते खोले गये. इनमें 88566.92 करोड़ रुपये राशि जमा की गयी.
इस योजना के तहत खोले गये खातों में 53 फीसदी महिला खाताधारक हैं वहीं 59 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में हैं. जीरो बैलेंस वाले जनधन खातों की संख्या के बारे में उन्होंने साफ किया कि जनधन खाताधारकों के जरिए किये गये ट्रांजेक्शन के आधार पर जन धन खातों में शेष राशि की मात्रा अलग अलग दिनों में अलग-अलग होती है और किसी विशेष तिथि को यह शून्य भी हो सकती है.
उन्होंने बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस राशि वाले खातों का प्रतिशत 25 मार्च 2015 को 58 फीसदी था जो कि इस साल 23 जनवरी को घटकर 15 फीसदी रह गया है.
बैंकों के 2043 कर्जदारों पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि के छह लाख करोड़ रुपया बकाया-सरकार
अरुण जेटली के इस हफ्ते के आखिर तक अमेरिका से लौटने की संभावना
सोने की कीमतों में लगातार तेजी, चांदी 41,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची
बाजार में मामूली तेजीः सेंसेक्स 34 अंक ऊपर 36,616 पर बंद, निफ्टी 10,934 पर ठहरा
उज्ज्वला से आया बड़ा बदलाव, भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता