Nikhil Kamath: ओल्ड इज गोल्ड! जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने दी सोने में निवेश की सलाह!
Nikhil Kamath On Gold: निखिल कामथ ने कहा कि महंगाई के खिलाफ हेजिंग सोने का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. उन्होंने कुल निवेश को 10 फीसदी सोने में निवेश करने की सलाह दी है.
Zerodha Nikhil Kamath: सोने की चमक बढ़ती जा रही है. 2023 में सोने की कीमतों के नए रिकॉर्ड बनाने की भविष्यवाणी की जा रही है. ऐसे में जीरोधा (Zerodha) के निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने सोने में निवेश करने की वकालत की है. उन्होंने अपने LinkedIn पोस्ट में लिखा है कि ओल्ड इज गोल्ड (Old Is Gold) . स्मार्ट मनी का पीछा करने केलिए सोना सबसे बेहतरीन निवेश आइडिया है.
निखिल कामथ ने अपने पोस्ट में लिखा कि सोने में निवेश बेहद समझदारी वाला निवेश है. महंगाई के खिलाफ हेजिंग में सोने का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बाजार के सभी चक्र यानि उतार-चढ़ाव के दौरान कुल निवेश का 10 फीसदी निवेश सोने में करना चाहिए.
बीते कुछ महीने से सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. एसीएक्स फ्यूचर (MCX Future) पर सोने का भाव 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 55,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. कई जानकार तो सोने का भाव 2023 में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने तो सोने के दाम 2023 में 62,000 रुपये तक जाने की भविष्यवाणी की है. फेड रिजर्व 2023 में ब्याज दरें और बढ़ाता है तो सोने के दामों में और तेजी आ सकती है. इससे पहले अगस्त 2020 में सोने का बाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तरों तक गया था. लेकिन अक्टूबर 2022 यानि फेस्टिव सीजन के समय से ही सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. अमेरिका में मंदी की आशंका और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के चलते भी सोने के भाव में तेजी है.
आपको बता दें जीरोधा आज की तारीख में सबसे बड़े ब्रोकरेज हाउसेज में से एक है और निखिल कामथ उसके को-फाउंडर हैं. जीरोधा के करीब एक करोड़ डिमैट खाताधारक हैं.
ये भी पढ़ें