नई-पीढ़ी के अव्वल उद्यमियों में से एक निखिल कामथ के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में जल्दी ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का नाम जुड़ सकता है. जीरोधा के को-फाउंडर निखिल ने पहले से कई कंपनियों में महत्वपूर्ण निवेश किया हुआ है. उन्होंने ज्यादातर निवेश पिछले एक-दो साल के दौरान किया है.
इस तरह से हो सकती है डील
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, निखिल जल्दी ही बेंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी में ठीक-ठाक निवेश कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि निखिल का यह निवेश शेयरों के सेकेंडरी सेल के जरिए हो सकता है. इस तरह के सौदों में कोई पुराना शेयरधारक अपनी होल्डिंग बेच देता है. इसमें सौदा पुराने शेयरहोल्डर और नए निवेशक के बीच होता है. मतलब ऐसे सौदों में कंपनी की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होती है और न ही कंपनी को डील से कोई रकम मिलती है.
एथर एनर्जी को इनका सपोर्ट
एथर एनर्जी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी है, जिसे टाइगर ग्लोबल जैसे इन्वेस्टर का समर्थन हासिल है. यह कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को टक्कर देती है. एथर एनर्जी को इसी महीने टू-व्हीलर कंपी हीरो मोटोकॉर्प और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी से करीब 900 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है.
नजारा टेक में डाले 100 करोड़
ईटी की खबर के अनुसार, अभी यह साफ नहीं है कि एथर एनर्जी में निखिल किस एंटिटी के माध्यम से निवेश करने वाले हैं. हालांकि आम तौर पर निखिल किसी कंपनी में कामथ एसोसिएट्स और एनके स्क्वेयर्ड के मार्फत पैसे लगाते हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही ई-गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह पोस्ट-आईपीओ इन्वेस्टमेंट था.
पिछले साल किया इनमें निवेश
नजारा टेक्नोलॉजीज से पहले निखिल कामथ ने इसी साल सीड फंडिंग के जरिए मेन स्ट्रीट में निवेश किया था. इससे पहले 2022 में उन्होंने 4 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया था. उनमें मेटा मैन, लिसियस, नास एकैडमी और ग्रोथ स्कूल शामिल है. निखिल ने लिसियस में सीरीज एफ राउंड में पैसे लगाया था, जबकि बाकी तीनों में सीड राउंड में फंडिंग की गई थी.
ये भी पढ़ें: हर 10 में से 9 लोगों को हो रहा है घाटा, फिर भी अगस्त में रिटेल इन्वेस्टर्स ने बना दिया ये रिकॉर्ड