(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Zerodha Demat Account Hacking: जीरोधा के नितिन कामथ ने कहा, डिमैट अकाउंट हैकिंग रोकने के लिए लॉन्च करेंगे नए सेफ्टी टूल
Zerodha Demat Account Update: नितिन कामथ ने कहा कि ये मामला ब्रोकर से जुड़ा नहीं है बल्कि अपना लॉगिन आईडी और शेयर करते समय यूजर्स को सावधानी बरतनी चाहिए और सिक्योर ईमेल इस्तेमाल करना चाहिए.
Zerodha Demat Account: साइबर फ्रॉ करने वालों की नजर अब डिमैट अकाउंट पर चली गई है. जीरोधा के डिमैट अकाउंट के हैकिंग किए जाने की खबर के बीच जीरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने कहा है कि वे जल्द ऐसे नए सेफ्टी टूल लेकर आयेंगे जिससे ट्रेडर्स को हैकिंग के खतरे से बचाया जा सके.
नितिन कामथ ने ट्वीट किया कि, हैकिंग के तह में जाते हुए हम जल्द ही ऐसे टूल लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे इल्किविड ऑप्शंस में ट्रेडिंग पर रोक लगाई जा सकेगी साथ पेनी स्टॉक्स में आर्डर को ब्लाक किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर हैकिंग के मामले ऐसे यूजर्स के साथ हुए हैं जो Rediffmail का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जीरोधा ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट पर Rediff Ids को ब्लॉक किया है. और वे Rediff Ids पर पासवर्ड रिसेट करने के लिए नहीं भेजते.
We are soon launching a tool that disallows trades in illiquid options far away from theoretical price + a Kill Switch option to block orders in all penny stocks similar to F&O. Address the root cause of most hacking attempts. 4/4
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 2, 2022
नितिन कामथ ने लिखा कि जीरोधा में हैकिंग के घटनाओं को लेकर बहुत चर्चा की जा रही है. उन्होंने डाटा देते हुए कहा कि 65 लाख कस्टमर जिन्होंने बीते वर्ष जीरोधा के प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग की है उसमें 100 फ्रॉड के मामले सामने आये हैं जिसमें 80 लॉगिन आईडी से जुड़े हैं जो अन्य लोगों के साथ साझा किया गया था. और 20 ऐसे ईमेल हैक किए गए जिसमें सभी Rediffmail आईडी थे.
There has been some noise about the hacking incidents at Zerodha. Here is some data:
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 2, 2022
Out of the ~65lk customers who traded with us last year, we have ~100 complaints of fraud. ~ 80 where login details were shared willingly & ~20 where email was hacked (all Rediffmail IDs). 1/4
उन्होंने कहा कि ब्रोकिंग इंडस्ट्री में जितने एक्टिव कस्टमर्स मौजूद है , फीसदी के लिहाज से सबसे कम शिकायतें जीरोधा के खिलाफ है. नितिन कामथ ने कहा कि ये मामला ब्रोकर से जुड़ा नहीं है बल्कि अपना लॉगिन आईडी और शेयर करते समय यूजर्स को सावधानी बरतनी चाहिए और सिक्योर ईमेल इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
CNG PNG Price Hike: लगेगा महंगाई का झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम