Zerodha Founder Nithin Kamath on Millets: साल 2023 'श्री अन्न' यानी बाजरा, मिलेट्स के लिहाज से लिए बेहद खास है. मोदी सरकार ने बजट 2023 में बाजरे के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. ऐसे में देश और दुनिया में इसके इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए पीएम मोदी (PM Modi) लगातार प्रयास कर रहे हैं. पीएम लोगों को इसके ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. अब प्रधानमंत्री की इस मुहिम से नितिन कामत (Nitin Kamath) भी जुड़ गए हैं. नितिन कामत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मैं भी गेहूं के आंटे और डोसा के बैटर में रागी में मिलाता हूं. यह ज्यादा टेस्टी और हेल्दी होता है. नितिन कामत की इस ट्वीट के बाद पीएम ने उनकी तारीफ की है.


नितिन कामत ने कही यह बात


नितिन कामत (Zerodha Founder Nithin Kamath) ने रागी की तारीफ करते हुए कई पोस्ट लिखे हैं. उन्होंने लिखा कि अपने डेली डाइट में मिलेट्स को शामिल करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की भी जरूरत है. हम में से ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि मिलेट्स का इस्तेमाल धरती के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि यह कम किनाशक और पानी में तैयीर होता है. ऐसे में हमें इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा बात करने की जरूरत है. इसके बाद पीएम मोदी ने नितिन कामत की तारीफ करते हुए लिखा कि हम सभी को मिलेट्स को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए. 






UN ने साल 2023 को घोषित किया है इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स


संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है. इसके साथ ही नितिन कामत ने अपने ट्वीट में यह कहा कि भारत में ब्रिटिश राज तक मिलेट्स बहुत लोकप्रिय था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिलेट्स का उत्पादन खेती के हिसाब से भी बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें कार्बन एमिशन बहुत कम होता है और इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से डायबिटीज का खतरा कम होता है.  


बजट 2023 में श्री अन्न को लेकर हुई थी घोषणा


बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए 'श्री अन्न योजना' की शुरुआत थी. इसके जरिए लोगों और किसानों को श्री अन्न के उत्पादन और यूज के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि इसके जरिए भारत को दुनिया के श्री अन्न का हब बनाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Pension Scheme: 18,500 रुपये की मासिक पेंशन वाली स्कीम का फायदा 31 मार्च के बाद नहीं उठा पाएंगे आप! जानें क्यों