GOLD ETF: सोने में निवेश इन दिनों निवेशकों के बेहद लुभा रहा है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक जब सोने की खरीदारी कर रहे हैं जो आम निवेशक भला पीछे क्यों रहें. ऐसे में जीरोधा फंड हाउस ने अपनी नई स्कीम गोल्ड ईटीएफ (Zerodha Gold ETF) को लॉन्च कर दिया है. 16 फरवरी से लेकर 21 फरवरी 2024 तक जीरोधा गोल्ड ईटीएफ स्कीम निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुला रहेगा. और एक मार्च 2024 को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी.
जीरोधा फंड हाउस के मुताबिक जीरोधा गोल्ड ईटीएफ स्कीम एक ओपन एंडेड स्कीम और लो-कॉस्ट ईटीएफ है. निवेशक जीरोधा गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में सोने को भी शामिल कर सकते हैं. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ स्कीम का मुख्य मकसद घरेलू बाजार में सोने की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर रिटर्न जेनरेट करना है. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ 95 से लेकर 100 फीसदी रकम फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा, वहीं 0 से लेकर 5 फीसदी तक स्कीम के रकम को डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा.
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने जीरोधा गोल्ड ईटीएफ के लॉन्चिंग पर कहा, सोने को ऐसा फाइनेंशियल एसेट का दर्जा हासिल है जो महंगाई के दौरान अपने वैल्यू और पर्चेजिंग पावर को बरकरार रखता है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश बेहद सरल तो है ही साथ ही फिजिकल सोना रखने के जोखिम की चिंताओं से भी निवेशकों को मुक्त करता है. उन्होंने कहा कि सोने का इक्विटी के साथ कोई रिश्ता नहीं है ऐसे में निवेशकों के पोर्टफोलियो में बेहद कम उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
जीरोधा गोल्ड ईटीएफ के एनएफओ में निवेशक कम से कम 500 रुपये तक निवेशक कर सकता है साथ ही उसके ऊपर 100 रुपये के मल्टीपल्स में जितना चाहे निवेश कर सकता है. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने के बाद सीधे एक्सचेंज से गोल्ड ईटीएफ खरीदा जा सकेगा. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ का शुरुआती एनएवी (Net Asset Value ) 10 रुपये प्रति यूनिट होगी.
हाल ही में एम्फी ने अपने डेटा में बताया कि जनवरी 2024 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold Exchange Traded Fund) में कुल 657 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो इससे दिसंबर 2023 की तुलना में 7 गुना ज्यादा है. एम्फी के डेटा के मुताबिक जनवरी के आखिर तक गोल्ड फंड का एयूएम मैनेजमेंट (Asset Under Management) 27,778 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें