Zerodha Gold ETF FOF: दिवाली-धनतरेस पर जीरोधा ने Gold ETF फंड ऑफ फंड्स किया लॉन्च, SIP भी कर सकते हैं निवेशक
Zerodha Fund House: जीरोधा फंड हाउस ने गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स में निवेशक सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
Zerodha Gold ETF FOF: दिवाली-धनतरेस पर सोने में निवेश को शुभ माना जाता है. सोने में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. चाहें तो निवेशक फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) या फिर डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) या गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के जरिए सोने में निवेश कर सकते हैं. इस त्योहारी सीजन के मौके पर दिवाली-धनतरेस से पहले जीरोधा फंड हाउस ने गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स (Zerodha Gold ETF Fund of Funds) लॉन्च किया है जो गोल्ड ईटीएफ में निवेश करेगी. शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 से गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स निवेश के लिए खुलने जा रहा है और 8 नवंबर, 2024 तक निवेशक इस गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं.
जीरोधा फंड हाउस का गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स पैसिव इंवेस्टमेंट स्ट्रैटजी के तहत गोल्ड ईटीएफ के यूनिट्स में निवेश करेगा. स्कीम का मकसद गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल करना है जो कि घरेलू मार्केट में फिजिकल गोल्ड के प्रदर्शन से जुड़ा है. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स 95 से 100 फीसदी अंडरलाइंग गोल्ड ईटीएफ ( Underlying Gold ETF) में निवेश किया जाएगा. जबकि 0-5 फीसदी फंड अलोकेशन डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा. निवेशक कम से कम से कम जीरोधा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स में आवेदन के क्रम में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. जीरोधा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स का एनएवी (Net Asset Value) 10 रुपये प्रति यूनिट है.
गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स के लॉन्च पर जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, गोल्ड को एक ऐसी कमोडिटी के तौर पर देखा जाता है जो महंगाई के दौरान अपनी उपयोगिता और खरीद क्षमता को बनाये रखता है. गोल्ड ईटीएफ बगैर स्टोरोज या सिक्योरिटी की चिंता के निवेश का आरामदायक विकल्प प्रदान करता है. उन्होंने कहा, सोने का इक्विटी के साथ बहुत कम लेना-देना है ऐसे में इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में होने वाले उतार-चढ़ाव को कम करने में भी ये मदद करता है.
जीरोधा फंड हाउस के सीबीओ, वैभन जालान ने फंड के लॉन्च पर कहा, गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स को ऐसे डिजाइन किया गया जिससे सभी लोग इसमें निवेश कर सकें और गोल्ड में निवेश के तरीके को आसान बनाया जा सके. उन्होंने कहा, सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश का विकल्प निवेशकों को गोल्ड में एक्सपोजर लेने का मौका देगा जो पहली बार निवेश करने वाले या लंबी समय से निवेश करने वाले निवेशकों को आदर्श सॉल्यूशन प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें