नितिन कामत ने दी जानकारी, चार साल में Zerodha निवेशकों ने की 50,000 करोड़ की तगड़ी कमाई
Zerodha: ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को- फाउंडर नितिन कामथ ने जानकारी दी है कि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशकों ने पिछले चार साल में कुल 50,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Zerodha: शेयर बाजार में आई तेजी के कारण पिछले चार सालों में इक्विटी निवेशकों ने जमकर कमाई की है. देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के निवेशकों ने पिछले चार सालों में खूब मुनाफा कमाया है. कंपनी के को-फाउंडर नितिन कामत ने एक्स पर इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. नितिन कामत ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पिछले चार सालों में निवेशकों ने 50,000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. इसके साथ ही निवेशकों का अनरियलाइज्ड प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये का है.
जीरोधा का कितना हुआ AUM
नितिन कामत ने जीरोधा के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के बारे में जानकारी भी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि जीरोधा के अकाउंट में निवेशकों ने कुल 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमा है. इसमें से अधिकतर AUM में राशि जीरोधा के पास पिछले चार साल के दौरान जमा हुई है.
Equity investors @zerodhaonline have realized a profit of Rs 50,000 crores over the last 4+ years and are sitting on unrealized profits of Rs 1,00,000 crores on an AUM of Rs 4,50,000 crores.
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) June 11, 2024
By the way, most of the AUM was added in the last four years. pic.twitter.com/4X981aY2jH
चार साल में निवेशकों ने 50,000 करोड़ रुपये की कमाई की-नितिन कामत
नितिन कामत ने जानकारी दी है कि पिछले चार सालों में जीरोधा के निवेशकों ने कुल 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इसके साथ ही निवेशक इस वक्त 1 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे पर बैठे हुए हैं. यह पैसा फिलहाल अनरियलाइज्ड फॉर्म में है. ऐसे में निवेशकों ने अभी तक इस मुनाफे को बेचा नहीं है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में लोग जमकर कर रहे निवेश-
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश की गई राशि के आंकड़े जारी किए हैं. इससे यह पता चला है कि मई के महीने में म्यूचुअल फंड में सिटैमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश मई 2024 में ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है. मई में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए कुल 20,904.37 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अप्रैल 2024 में 20371.47 करोड़ रुपये रहा था. खास बात ये है कि यह लगातार दूसरा महीना था जब एसआईपी के जरिए 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश इन्वेस्टर्स द्वारा किया गया हो. वहीं मई 2023 में एसआईपी के जरिए कुल 14,749 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. मई 2024 में 34,697 करोड़ रुपये का जोरदार इक्विटी इंफ्लो आया है जो 83.42 फीसदी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-
IRDAI ने दी बड़ी राहत, दस्तावेजों की कमी पर मोटर इंश्योरेंस क्लेम खारिज नहीं कर सकेंगी कंपनियां