(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nikhil Kamath: ‘एक दिन हम सब मरने वाले हैं’, जेरोधा फाउंडर ने मुस्कुराते हुए दे दी बड़ी सीख
Zerodha Founder: जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने कहा कि युवाओं को रिस्क लेना चाहिए. जिंदगी को बहुत सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं है. छोटी-छोटी हार से घबराने की बजाय लड़ना सीखना चाहिए.
Zerodha Founder: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. जिंदगी और कारोबार को लेकर उनकी सोच जरा हटके है. स्कूल छोड़कर छोटी-मोटी नौकरियां करने से लेकर अरबपति बनने का उनका सफर काफी रोचक है. इतना पैसा हो जाने के बाद भी उनके पास आज तक अपना घर भी नहीं है. लोग उन्हें पड़ते हैं और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. अब निखिल कामत ने कहा है कि हम सब मरने वाले हैं. उन्होंने लोगों को जिंदगी को बहुत ज्यादा सीरियस न लेने की सलाह दी है. उन्होंने युवा कारोबारियों से अपील की कि वह जीवन में रिस्क लें और छोटी-छोटी हार से घबराएं नहीं.
जिंदगी को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए
जेरोधा फाउंडर (Zerodha Founder) की नेट वर्थ लगभग 3 अरब डॉलर आंकी जाती है. उन्होंने युवा कारोबारियों से कहा कि मैंने अपने जीवन में कई छोटी-छोटी चीजों को जिंदगी पर असर डालने दिया. जबकि वो उतनी महत्वपूर्ण चीज नहीं थी. अब मैं जिंदगी में बस एक लक्ष्य लेकर चल रहा हूं कि जिंदगी को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. हमें जिंदगी मजे के साथ गुजारनी चाहिए. आपने परीक्षा में अच्छा नहीं किया, किसी दोस्त से आप जलते हैं या किसी लड़की को आप पसंद करते थे लेकिन, वो आपको नहीं चाहती थी तो कोई बात नहीं. ये बहुत छोटी बातें हैं. इनको अपने जीवन पर फर्क नहीं डालने दीजिए क्योंकि अंत में हम सब मरने वाले हैं.
अनावश्यक चीजों पर समय नहीं खराब करना चाहिए
निखिल कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे स्कूल जाना पसंद नहीं था. मैं अपनी सभी टीचर्स से डरता था. मुझे लगभग हर चीज से डर लगता था. कुछ भी स्थायी नहीं है. हमें अनावश्यक चीजों पर अपना समय नहीं खराब करना चाहिए.
युवा कारोबारियों के लिए लॉन्च किया था डब्लूटी फंड
उन्होंने हाल ही में डब्लूटी फंड (WTFund) लॉन्च किया था. इस फंड के जरिए 25 साल से कम उम्र के कारोबारियों की मदद की जाएगी. यह डब्लूटी फंड युवा कारोबारियों को 20 लाख रुपये तक की मदद करेगा. इसके बदले में निखिल कामत इक्विटी भी नहीं लेंगे. युवा कारोबारियों को मेंटरशिप भी उपलब्ध कराई जाएगी. निखिल कामत ने कहा कि युवा कारोबारी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. हम इनके लिए टेस्टिंग, फीडबैक और इंटर्नशिप प्रोग्राम भी चलाएंगे. हम चाहते हैं कि पैसों की दिक्कत के चलते रिस्क लेने से बचे नहीं. हमें पूरी उम्मीद है कि यह फंड इन लोगों बहुत काम आएगा.
ये भी पढ़ें
Job Rejection: नौकरी का एप्लीकेशन 3 मिनट में हो गया रिजेक्ट, आखिर कौन ले रहा इतनी जल्दी निर्णय