प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकर फर्म जीरोधा के यूजर सोमवार को एक बार फिर से बाजार खुलते ही परेशानियों में घिर गए. यूजर्स को नए ऑर्डर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने कुछ ही देर में दिक्कतों को दूर कर दिया और अब यूजर्स को आूर्डर प्लेस करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.


कंपनी ने शेयर किया ये अपडेट


जीरोधा ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर अपडेट शेयर करते हुए लिखा- हमारे कुछ यूजर्स को कुछ ऑर्डर का लेटेस्ट स्टेटस देखने में दिक्कतें आ रही थीं, जबकि ऑर्डर सक्सेसफुली प्लेस हो रहे थे. अब इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है. अब नए ऑर्डर के स्टेटस सही से अपडेट हो रहे हैं. हम पुराने ऑर्डर के लिए स्टेटस को अपडेट करने पर काम कर रहे हैं. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.


 






पहले भी परेशान हो चुके हैं यूजर


यह पहली बार नहीं है, जब जीरोधा के यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हालिया महीनों में कई बार ऐसा हुआ है, जब ऐप या वेबसाइट डाउन होने अथवा किसी अन्य तकनीकी खामी के कारण जीरोधा के यूजर्स को ऑर्डर प्लेस करने में दिक्कतें आई हैं. जीरोधा को भारत के सबसे प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरों में गिना जाता है. यूजर्स की संख्या के हिसाब से जीरोधा अपने यूजर्स से काफी आगे भी है.


कुछ पुराने मामलों में भी ऐसा देखा गया था कि बाजार खुलते ही यूजर्स को दिक्कतें आईं. आज भी उसी तरह जैसे ही बाजार खुला, यूजर्स को नए ऑर्डर में दिक्कतें आने लगीं.


शुरुआती कारोबार में दबाव में बाजार


बाजार की स्थिति देखें तो आज शुरुआती सेशन में प्रेशर दिख रहा है. आज दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट में खुले हैं. सुबह पौने ग्यारह बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 125 अंक (0.15 फीसदी) के नुकसान के साथ 79,875 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स करीब 30 अंक (0.12 फीसदी) लुढ़ककर 24,300 अंक से नीचे गिरा हुआ था.


ये भी पढ़ें: सैमसंग के कर्मचारियों ने शुरू की सबसे बड़ी हड़ताल, खतरे में चिप का प्रोडक्शन