Deepinder Goyal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो ने कस्टमर्स से भावुक अपील करते हुए कहा है कि वह दोपहर में ऑर्डर न करें. कंपनी ने यह अपील देश में पड़ रही भारी गर्मी और हीटवेव के प्रकोप से अपने डिलीवरी पार्टनर के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए की है. जोमाटो ने शनिवार को कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो दोपहर में फूड ऑर्डर न करें. देश में इस समय गर्मी का प्रचंड प्रकोप जारी है. कई लोगों की गर्मी की वजह से जान चली गई है और कई अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो तापमान ने 50 डिग्री का आंकड़ा तक पार कर लिया था. 






डिलीवरी पार्टनर को करना पड़ता है प्रचंड गर्मी का सामना


जोमाटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्लीज आप लोग दोपहर में ऑर्डर न करें. दोपहर में ऑर्डर आने पर डिलीवरी पार्टनर को प्रचंड गर्मी का सामना करते हुए ऑर्डर डिलिवर करने जाना पड़ता है. इस साल गर्मी ने कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके चलते लोगों को हीटस्ट्रोक का सामना करना पड़ रहा है. बिहार, राजस्थान, यूपी, झारखंड और दिल्ली में हीटस्ट्रोक के चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं. 


पीएम मोदी ने हीटवेव और मानसून की तैयारियों पर ली बैठक 


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हीटवेव की गंभीर स्थिति और आगामी मानसून की तैयारियों को लेकर रिव्यू मीटिंग भी की थी. पीएम को जानकारी दी गई कि मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों अभी हीटवेव जारी रहने की चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने गर्मी के चलते हो रही अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए पर्याप्त तैयारी करने के आदेश दिए.


दीपिंदर गोयल ने लॉन्च की थी मौसम की जानकारी देने वाली सर्विस


हाल ही में जोमाटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने मौसम की जानकारी देने वाली सर्विस लॉन्च की थी. उन्होंने कहा था कि इससे हमें स्थानीय मौसम की जानकारी मिलती रहेगी. उन्होंने इस सेवा को जोमाटो को लिए बेहद जरूरी बताया था. दीपिंदर गोयल ने कहा था कि हमारे डिलीवरी पार्टनर्स को हर मौसम में काम करना पड़ता है. उनके लिए यह सेवा बहुत सुविधाजनक रहेगी. इससे उन्हें तापमान, उमस, हवा की रफ्तार और बारिश की जानकारी मिलती रहेगी. इस सेवा को weatherunion.com नाम दिया गया है. फिलहाल यह सेवा 45 शहरों में उपलब्ध कराई गई है.


ये भी पढ़ें 


Stock Market: चुनाव नतीजों वाले दिन स्टॉक मार्केट का क्या रहता है हाल, जानिए पुराना इतिहास