New Year's Eve 2025: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने जमकर मुनाफा कमाया. इस दौरान लोगों ने जमकर ऑर्डर किए. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले रियल टाइम आंकड़े शेयर किए, जो नए साल के जश्न के दौरान हाई डिमांड को दर्शाता है. 


क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने खूब कमाया मुनाफा


ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलविंदर ढींडसा ने अपने ऑफिशियल एक्स पर अकाउंट पर लिखा, जोमैटो की क्विक-कॉमर्स ग्रॉसरी सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. इस दौरान डेली ऑर्डर वॉल्यूम के साथ-साथ प्रति मिनट और प्रति घंटे का ऑर्डर वॉल्यूम भी रिकॉर्ड तोड़ रहा. इतना ही नहीं, इस दौरान डिलीवरी पार्टनर्स को भी सबसे ज्यादा टिप दिए गए.






जेप्टो पर भी खूब आया ऑर्डर


अपने पोस्ट में ढींडसा ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम 5 बजे तक ब्लिंकिट पर किए गए ऑर्डर के आंकड़े ने साल 2023 के आंकड़े को भी पार कर गया. जेप्टो के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर आदित पालिचा ने भी अपने पोस्ट में न्यू ईयर इव पर जबरदस्त ऑर्डर वॉल्यूम के बारे में बात की. उन्होंने लिखा, न्यू ईयर इव पर ऑर्डर वॉल्यूम के मामले में जेप्टो ने 200 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. 


स्विगी इंस्टामार्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड


स्विगी इंस्टामार्ट के को-फाउंडर फणी किशन अडेपल्ली ने कहा कि इस दौरान हमारा परफॉर्मेंस भी पिछले साल के मुकाबले शानदार रहा. इस ट्रेंड पर कमेंट करते हुए स्विगी इंस्टामार्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अमितेश झा ने कहा, ऑर्डर के मामले में न्यू ईयर इव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया और मदर्स, दिवाली जैसे फेस्टिव सीजन के आंकड़े को भी पार कर गया. इसी के साथ न्यू ईयर इव स्विगी इंस्टामार्ट के लिए सबसे अधिक ऑर्डर वाला दिन बन गया. सेंट्रल गोवा में तो एक यूजर से स्विगी इंस्टामार्ट को 70,325 रुपये का ऑर्डर मिला, जबकि कोलकाता के एक शख्स ने ब्लिंकिट पर 64,988 रुपये का ऑर्डर दिया. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्पोजेबल ग्लास, पोटैटो चिप्स, आईस क्यूब, नाचोज, सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स की अधिक बिक्री हुई, जो आमतौर पर पार्टियों में इस्तेमाल किए जाते हैं. 


ये भी पढ़ें:


13 जनवरी से हो रहा महाकुंभ का आगाज, रेलवे के इस ऐप में जानें अपनी यात्रा से जुड़ी हर डिटेल