Zomato Blinkit To Deliver Printouts: अगर आपको किसी डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट (Printout) चाहिए और आपके घर पर प्रिंटर नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. जोमैटो ( Zomato) की ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ब्लिकिंट ( Blinkit) अब केवल 11 मिनट में आपको प्रिंटआउट भी आपके घर के दरवाजे पर डिलिवर करेगी. कंपनी का इस एलान का बड़ा फायदा अभिभावकों को होगा जो आए दिन बच्चे के लिए प्रिंटआउट निकालने के लिए सायबर कैफे की चक्कर काटते रहते हैं या फिर अपने दफ्तर से प्रिंटआउट निकालते हैं. साथ ही वर्किंग प्रोफेशनल्स को भी इससे बड़ा फायदा होने वाला है.    


ब्लिंकिट के मुताबिक कस्टमर्स को बेहद आकर्षक रेट्स पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आपको केवल अपना फाइल अपलोड करना होगा. और 11 मिनट में प्रिंटआउट आपको मिल जाएगा. डिलिवरी के बाद कंपनी फाइल को डिलिट कर देगी. आपको बता दें हाल ही में जोमैटो ने 4,447 करोड़ रुपये 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलिवर करने वाली कंपनी ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है. 


जोमैटो द्वारा अधिग्रहण करने के बाद ब्लिंकिट के नुकसान में लगातार कमी आ रही है. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2022 में कंपनी को 26 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था जो जुलाई 2022 में घटकर 12 मिलियन डॉलर पर आ चुका है. केवल 6 महीने में ब्लिंकिट का कारोबार जोमैटो के फूड डिलिवरी कारोबार का 20 फीसदी पहुंच चुका है जबकि वो केवल 15 से भी कम शहरों में मौजूद है. ब्लिंकिट ने हाल के दिनों में अपने ऐसे स्टोर्स को बंद किया है जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा था. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई


Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस