Zomato for Enterprise: फूड डिलीवरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी जोमाटो लगातार कुछ न कुछ नया करती रहती है. अब कंपनी एक और कमाल का फीचर लेकर आई है. इसमें आप बिना कोई पैसा दिए खाना खाकर बिल अपनी कंपनी को ट्रांसफर कर पाएंगे. इसे जोमाटो फॉर इंटरप्राइजेज का नाम दिया गया है. इसमें कॉरपोरेट एम्प्लॉयी बिजनेस से संबंधित फूड ऑर्डर दे पाएंगे और उन्हें रीएमबरस्मेंट की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही कंपनियों को भी इस फीचर से अपने फूड एक्सपेंस कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी. 


दीपिंदर गोयल ने दी नए फीचर की जानकारी 


जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जोमाटो फॉर इंटरप्राइजेज (Zomato for Enterprise) सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि इससे न केवल कर्मचारियों बल्कि कंपनियों को भी फायदा पहुंचेगा. यह सर्विस दोनों का काम आसान बना देगी. अभी कर्मचारी बिजनेस मीटिंग या ट्रिप के दौरान खाना ऑर्डर करने के बाद पेमेंट करते हैं. फिर उन्हें यह बिल ऑफिस में देकर पेमेंट लेना पड़ता है. इस प्रक्रिया में बहुत समय लग जाता है. अब इस नए फीचर से उन्हें राहत मिल जाएगी. साथ ही कंपनियों को भी पता रहेगा कि वह खाने पर कितना खर्च कर रही हैं. 


रीएमबरस्मेंट प्रोसेस को आसान बना देगा नया फीचर 


दीपिंदर गोयल ने कहा कि रीएमबरस्मेंट प्रोसेस (Reimbursement Process) हर कंपनी और कर्मचारी के लिए कठिन होता है. हमने इसे सरल बनाने की कोशिश की है. जोमाटो पर ढेर सारे ऐसे बिजनेस ऑर्डर आते हैं. उन्होंने बताया कि अब कर्मचारी फूड ऑर्डर करते समय पैसा देने के बजाय कंपनी को बिल भेज सकेंगे. साथ ही कंपनियां भी इस फीचर की मदद से कर्मचारियों को जोड़ सकेंगी. इसके अलावा बजट फिक्स करने के साथ ही ऑर्डर के नियम भी तय कर सकेंगी. 


100 बड़ी कंपनियां इस फीचर का कर रहीं इस्तेमाल


जोमाटो सीईओ ने दावा किया कि अभी 100 बड़ी कंपनियां इस फीचर का इस्तेमाल कर रही हैं. अब इसमें और ज्यादा कंपनियां जोड़ी जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों से मिले फीडबैक के आधार पर हमने जोमाटो फॉर इंटरप्राइजेज को और बेहतर बनाने की कोशिश की है. हाल ही में जोमाटो ने दो दिन पहले ऑर्डर करने की सुविधा भी शुरू की थी. इसे अभी कुछ शहरों में ही लॉन्च किया गया है.


ये भी पढ़ें 


Paytm: पेटीएम को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने पेमेंट्स सर्विसेज में हिस्सेदारी घटाने की दी मंजूरी