Zomato Net Profit: जोमैटो के प्रॉफिट पर यूजर्स ने ली चुटकी, बोले- 2 करोड़ तो मेरे से ले लेते भाई
Zomato Profit: जोमैटो ने मौजूदा तिमाही के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है. इसपर यूजर्स ने एक पोट करके चुटकी लेते हुए कहा कि दो करोड़ रुपये तो मेरे से ले लेता भाई!
Zomato के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट का एलान हो चुका है. कंपनी ने इस अवधि के दौरान 2 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया है और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने जोमैटो के इस मुनाफे पर चुटकी लेनी शुरू कर दी. कई सारे मीम्स वायरल भी हुए. यह पहली बार है जब फूडटेक कंपनी के मुनाफा कमाने पर भी सीईओ दीपिंदर गोयरल को ऐसे कमेंट का सामना करना पड़ रहा.
दो करोड़ रुपये मुझसे ले लेता भाई!
जोमैटो के 2 करोड़ रुपये मुनाफे के एलान किया और 2,416 करोड़ रुपये के राजस्व की सूचना दी. इसपर ट्विटर यूजर वीरेंद्र हेगड़े ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को संबोधित करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि दो करोड़ रुपये तो मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना पहुंचाने की क्या जरूरत थी. इसपर कंपनी के सीईओ ने मजाकिया अंदाज में इस कमेंट का रिप्लाई भी दिया है. उन्होंने लिखा- Tweet of the day. ROFL! है.
जोमैटो के प्रयास पर लोगों ने दी बधाई
वहीं दूसरी ओर सैकड़ों लोगों ने जोमैटो और उसकी टीम को मुनाफे में आने पर बधाई दी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जोमैटो को सभी निवेशकों और स्टार्टअप के लिए एक उज्ज्वल प्रकाशस्तंभ कहा, जबकि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने जोमैटो और ब्लिंकिट की टीमों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी.
इस वित्त वर्ष के सभी तिमाही में होगा लाभ
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस को कम जटिल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इस बिजनेस में सही लोगों को सही स्थान पर रख रही है. जोमैटो के सीईओ को पूरा भरोसा है कि मौजूदा वित्त वर्ष के चार तिमाहियों में कंपनी पूरे कारोबार के लिए लाभ हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें
Concord Biotech IPO: खुल गया कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें यह जरूरी बातें