Zomato CEO Deepinder Goyal : जोमैटो (Zomato) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने अर्बन कंपनी (Urban Company) के बोर्ड से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. दीपिंदर गोयल अब होम सर्विस सेगमेंट में उतरने जा रहे हैं. दीपिंदर गोयल के स्वामित्व वाली ब्लिकिंट (Blinkit) अब खुद होम सर्विस कैटेगरी (Home Service Categories) में कदम रखने जा रही है. इसके चलते ब्लिंकिट और जोमैटो अब अर्बन कंपनी को सीधी टक्कर देगी. जानिए क्या है नया अपडेट


होम सर्विस सेगमेंट को करेंगे लॉन्च


अर्बन कंपनी के बोर्ड में दीपिंदर गोयल को साल 2022 मार्च में ही डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. ब्लिंकिट पहले से ही गुरुग्राम मुख्यालय वाली शेफकार्ट (ChefKart) के जरिए होम शेफ सेवाएं ऑफर करती है. अभी यह तय नहीं हुआ है, ब्लिंकिट होम सर्विस सेगमेंट में किस तरीके से कदम रखेगी. इस संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है, और यह भी संभव है कि इस सर्विस को ब्लिंकिट के प्लेटफॉर्म पर ही ऑफर किया जाएगा. ब्लिंकिट ने कर्मचारियों की एक नई टीम बनाई है. होम सर्विस सेगमेंट को लॉन्च करने के लिए कुछ कर्मचारियों को हायर कर दिया है. 


कंपनी को हुआ इतना नुकसान 


दिसंबर तिमाही में जोमैटो को 346.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. पिछले साल तिमाही में, कंपनी का घाटा 63.2 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 1,948.2 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 1,112 करोड़ रुपये की तुलना में 75.2 प्रतिशत अधिक रहा है. जोमैटो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध ऑपरेटिंग घाटा 366.2 करोड़ रुपये रहा है, जो 1 साल पहले इसी तिमाही में 488.8 करोड़ रुपये रहा था.


इतना रहा शेयर का भाव 


इस बीच जोमैटो के शेयर 1 मार्च 2023 को बीएसई पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 54.94 रुपये पर बंद हुए हैं. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 15.54 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 1 साल में इसका शेयर करीब 31.02 फीसदी कम हुआ है. 


ये भी पढ़ें- DA Hike News: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! अब 17 फीसदी बढ़कर मिलेगा वेतन