Zomato Orders Report: फूड डिलीवरी जाएंट जोमैटो (Zomato) ने कहा है कि साल 2021 में उसने अपने प्लेटफॉर्म पर हर सेकेंड में दो बिरयानी (Biryani) के ऑर्डर डिलीवर किए और साल भर में कंपनी को 1 करोड़ से ज्यादा मोमोज (Momos) के ऑर्डर हासिल हुए हैं. कल ही कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. 


हर सेकेंड में 2 बिरयानी, साल में 1 करोड़ मोमोज
जोमैटो ने बताया है कि इसने हर सेकेंड ग्राहकों के लिए 2 बिरयानी का ऑर्डर डिलीवर किया लेकिन कंपनी ने ये नहीं बताया कि कुल कितनी बिरयानी का ऑर्डर इस साल कंपनी ने हासिल किया है. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने इसे मोमोज के ऑर्डर दिए हैं. जबकि साल 2021 में डोसा के लिए कंपनी के 88 लाख ऑर्डर हासिल हुए.




भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए जमकर ऑर्डर
ये दिलचस्प ट्रेंड बताते हैं कि भारतीयों को सबसे ज्यादा बिरयानी, मोमोज से प्यार है और उसी के सबसे ज्यादा ऑर्डर वो फूड डिलीवरी एप पर दे रहे हैं. इसके अलावा भारतीयों ने अक्टूबर में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी खूब जमकर ऑर्डर प्लेस किए. दो सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान भारत में 10,62,710 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया. 


ये भी पढ़ें- Income Tax News: कैश में नहीं करने हैं ये 5 काम वर्ना होगा बड़ा नुकसान, IT विभाग का नोटिस आने का भी है डर


जोमैटो ने तैयार कराई सालाना रिपोर्ट
गुरुग्राम की फर्म जोमैटो ने एक सालाना रिपोर्ट तैयार कराई है और इसके जरिए कंपनी ने भारतीयों की खाने-पीनों की आदतों, फूड ट्रेंड का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है. 2021 Meme Rewind के नाम से जोमैटो ने अपने एप पर ऑर्डर किए जाने वाली खाने की लिस्ट का एनालिसिस साझा किया है. पनीर बटर मसाला और नान के ऑर्डर सबसे ज्यादा एक साथ हुए और इनके 11 लाख ऑर्डर कंपनी को साल 2021 में हासिल हुए हैं.


स्नैक्स के मामले में समोसा नंबर वन
स्नैक्स की बात करें तो समोसा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला स्नैक्स साबित हुआ और इसके 50 लाख ऑर्डर जोमैटो को हासिल हुए हैं. 21 लाख ऑर्डर के साथ पाव-भाजी दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला स्नैक्स रहा.


ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate Today 28 December 2021: पेट्रोल-डीजल के रेट जानकर आज घर से निकलें, आपके शहर में ये हैं नए दाम