International Women's Day 2024: आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर महिलाएं की आर्थिक, सामाजिक उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन देशभर में किया जाता है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने महिला दिवस के मौके पर अपने महिला राइडर्स (Female Riders of Zomato) को खास तोहफा दिया है. कंपनी ने महिला राइडर्स के लिए एक नया यूनिफॉर्म लॉन्च किया गया है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.


महिला राइडर्स अब पहन सकेंगी कुर्ता-


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जोमैटो ने जोमैटो कुर्ता लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि कई महिला राइडर्स पिछले कुछ वक्त से टी-शर्ट के बजाय कुर्ता पहनने की मांग कर रही थी. ऐसे में कंपनी ने इन राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कुर्ता यूनिफॉर्म लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया की टी-शर्ट की तरह ही यह कुर्ते भी बहुत आरामदायक है जिन्हें महिला राइडर्स पहनकर आसानी से डिलीवरी कर सकती है. इस नए ड्रेस की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर की गई है.






ड्रेस को चुनने की होगी आजादी


जोमैटो ने यह भी जानकारी दी कि महिला राइडर्स को यह पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी कि वह अपनी पसंद से टी-शर्ट या कुर्ता में किसी भी ड्रेस को चुन सकती हैं. इससे पहले कंपनी ने 2020 में महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीरियड लीव देने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसे पीरियड पॉलिसी नाम दिया था. इसके मुताबिक महिला कर्मचारियों को साल में 10 दिन पीरियड लीव मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Ambani Family: रिलायंस परिवार के साथ पूरी अंबानी फैमिली ने ऐसे मनाया अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग जश्न