Zomato GST Notice: ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कंपनी पर पूरे 9.45 करोड़ रुपये का तगड़ा जुर्माना लगा है. कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कमर्शियल टैक्स (ऑडिट) के सहायक आयुक्त ने पूरे 9.45 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस थमाया है. 


किसने दिया फूड डिलीवरी एग्रीगेटर को टैक्स नोटिस


रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के टैक्स रेगुलेटर ने कंपनी को 5.01 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस दिया है. वहीं इस पर 3.93 करोड़ रुपये का ब्याज और 50.19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ऐसे में यह कुल रकम 9.45 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. जोमैटो को यह नोटिस वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर्नाटक के टैक्स विभाग की तरफ से दिया गया है.


कंपनी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील


जोमैटो को यह टैक्स नोटिस 29 जून 2024 को मिला है. कंपनी को यह टैक्स नोटिस डिमांड ऑर्डर इनपुट टैक्स क्रेडिट पर अधिक मुनाफे और उसपर लगने वाले ब्याज और जुर्माने के संबंध में जारी है. यह नोटिस वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जोमैटो ने मामले पर बयान दिया है. कंपनी ने कहा है कि हमारा मानना है कि हमारे पास मेरिट बेसिस पर एक बेहद मजबूत केस है. ऐसे में हम उचित अथॉरिटी के सामने कर्नाटक टैक्स अथॉरिटी के इस टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील करेंगे.


पहले भी मिल चुका है जोमैटो को नोटिस


इससे पहले भी जोमैटो को टैक्स नोटिस मिल चुका है. कंपनी को साल 2021 में ग्रुरुग्राम के केंद्रीय माल और सेवा कर के अतिरिक्त आयुक्त की तरफ से नोटिस मिला था. उस समय कंपनी को कुल 11.82 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ था. उस समय भी कंपनी ने आदेश के खिलाफ अपील की थी. वहीं मार्च 2024 में जोमैटो को कर्नाटक टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 23.26 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया था.


जोमैटो के शेयरों पर कैसा असर


आज जोमैटो के शेयर इस टैक्स नोटिस की खबर से अछूते नजर आ रहे हैं क्योंकि स्टॉक में करीब 1.20 फीसदी की तेजी है. दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर जोमैटो के शेयर 2.39 रुपये या 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 202.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.


ये भी पढ़ें


July Rules Changed: आज से हो गए यह 7 बड़े बदलाव, क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी के दाम पर पड़ा फर्क!