Zomato Launched Scheduling Feature: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहक अपने ऑर्डर को पहले ही शेड्यूल कर पाएंगे. अब कस्टमर्स को खाने से दो दिन पहले ही एडवांस शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगी. जोमैटो का 'ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर' पहले से ही कई शहरों में उपलब्ध है, जिसका कंपनी अब और विस्तार कर रही है.


इसकी जानकारी कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुद दी है. अपने अधिकारिक एक्स  हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए दीपिंदर गोयल ने लिखा- अब आप अपने जोमैटो ऑर्डर को शेड्यूल कर पाएंगे. अब आप अपने मील को दो दिन पहले एडवांस में प्लान कर सकते हैं और हम उसकी समय पर डिलीवरी करेंगे.


इन शहरों में मिलेगी ऑर्डर शेड्यूल करने की सुविधा


इसके साथ ही दीपिंदर गोयल ने यह भी जानकारी दी है कि फिलहाल इस फीचर को कंपनी ने देश के कई बड़े शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ में लॉन्च किया गया है.


ऐसे ऑर्डर को कर पाएंगे शेड्यूल


कंपनी ने 'ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर' की शुरुआत फिलहाल बड़े ऑर्डर वैल्यू पर ही की है, लेकिन भविष्य में इसे सभी ऑर्डर के लिए लागू करेगी. फिलहाल कंपनी केवल 1,000 रुपये से अधिक वैल्यू के ऑर्डर पर ही इस फीचर का लाभ दे रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इन रेस्टोरेंट्स में ऐतिहासिक रूप से स्टॉक में बड़ी मात्रा में खाना बने होते हैं और इनमें रसोई की तैयारी के समय में स्थिरता दिखती है. ऐसे में आने वाले वक्त में और कई शहरों और रेस्टोरेंट को इस फीचर से जोड़ा जाएगा. हम इसे सभी ऑर्डर के लिए लागू करेंगे.






जोमैटो ने हाल ही में बंद की अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस


इससे पहले जोमैटो ने कुछ दिन पहले ही अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स (Intercity Legends) सर्विस को फौरन बंद करने का ऐलान किया था. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि जोमैटो लीजेंड्स पर अपडेट - दो वर्षों के प्रयास के बाद प्रोडक्ट के मार्केट फिट नहीं पाये जाने के बाद, हमने ये तय किया हम इस सर्विस को फौरी तौर पर बंद करने जा रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने जुलाई के महीने में लीजेंड्स सर्विसेज को थोड़े दिन के लिए रोक दिया था और उसमें बदलाव करने की बात कही थी. मगर अब कंपनी ने इस सर्विस में मुनाफा न बढ़ने के कारण बंद कर दिया है. जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड सर्विस को साल 2022 में शुरू किया था. 


ये भी पढ़ें-


TVS Electronics: टीवीएस ग्रुप के इस शेयर ने किया मालामाल, 10 हजार लगाने वालों को मिले 1-1 लाख, लगे इतने साल