Zomato देगी ग्रोफर्स इंडिया को 15 करोड़ डॉलर का लोन, मुकुंद फूड्स में भी खरीदेगी हिस्सेदारी
जोमैटो का ये ग्रोफर्स में पहली बार निवेश नहीं है. कंपनी ने पिछले साल भी ग्रोफर्स में करीब नौ फीसदी हिस्सेदारी 10 करोड़ डॉलर (करीब 745 करोड़ रुपये) में खरीदी थी.
Zomato Big Investment: जोमैटो के निदेशक मंडल ने डिजिटल किराना कंपनी ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 15 करोड़ डॉलर (करीब 1145 करोड़ रुपये) का कर्ज देने को मंजूरी दे दी है. जोमैटो खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर देने और डिलिवरी का मंच है. जोमैटो ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी.
मुकुंद फूंडस में भी खरीदेगी हिस्सा
जोमैटो ने यह भी कहा कि निदेशक मंडल ने फूड रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी मुकुंद फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है. कंपनी यह अधिग्रहण नकद 50 लाख डॉलर में करेगी.
पिछले साल भी Zomato ने खरीदी थी ग्रोफर्स में हिस्सेदारी
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कर्ज को लेकर शर्तों के लिये जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधन को दी है. जोमैटो ने पिछले साल ग्रोफर्स में करीब नौ फीसदी हिस्सेदारी 10 करोड़ डॉलर (करीब 745 करोड़ रुपये) में खरीदी थी.
कर्ज पर ब्याज दर होगी 12 फीसदी सालाना
जोमैटो के अनुसार, "कर्ज पर ब्याज दर 12 फीसदी सालाना होगी. इस कर्ज से जीआईपीएल को अल्पकाल में पूंजी जरूरतों को पूरा करने का समर्थन मिलेगा. यह इस कारोबार में अगले दो साल में 40 करोड़ डॉलर के निवेश की हमारी योजना के अनुरूप है." कंपनी ने यह भी कहा कि वह फूड रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी मुकुंद फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी यह अधिग्रहण नकद 50 लाख डॉलर में करेगी.
ये भी पढ़ें