Zomato का चौथी तिमाही में बढ़ा घाटा, कंपनी के शेयरों में भी गिरावट जारी, जानें क्या है कारण?
Zomato's Q4 Result: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का आखिरी तिमाही में घाटा बढ़ गया है-
Zomato's Q4 Result: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 359.7 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें ज्यादा खर्च की वजह से कंपनी के घाटे में इजाफा देखने को मिला है. जोमैटो ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है.
कितना हुआ घाटा?
आपको बता दें वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 134.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी की कंसॉलिडेट ऑपरेटिंग कॉस्ट बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 1,211.8 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 692.4 करोड़ रुपये थी.
कुल खर्च भी बढ़ा
कंपनी का आलोच्य तिमाही में कुल खर्च भी बढ़कर 1,701.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह एक साल पहले की इसी अवधि में 885 करोड़ रुपये था. वहीं, 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 1,222.5 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 816.4 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में उसकी परिचालन आय भी बढ़कर 4,192.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,993.8 करोड़ रुपये थी.
जानें क्या बोले कंपनी के अधिकारी?
जोमैटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपेंदर गोयल ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारी वृद्धि फिर पटरी पर लौट आई है. हमें नहीं लगता कि ‘कोविड के बाद के प्रभावों’ का अब हमारी वृद्धि पर कोई असर पड़ेगा. महामारी की शुरुआत से पहले भी हमारे कारोबार उतार-चढ़ाव रहा है.’’
शेयर में लगातार आ रही गिरावट
जोमैटो के शेयर्स की बात करें तो पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 21.95 रुपये यानी 27.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 63.47 फीसदी यानी 98.70 रुपये फिसला है. आज के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 56.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें:
सरकार का बड़ा एक्शन, रेस्तरां में खाने के बाद आपसे भी लिया जा रहा सर्विज चार्ज तो 2 जून को होगा फैसला
Gold Price: सोना हुआ महंगा, चांदी भी 450 रुपये चढ़ी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव