Zomato Stock Price: रिकॉर्ड हाई छूने के बाद नतीजे घोषित होते ही फिसला जोमैटो का शेयर, चौथी तिमाही में 175 करोड़ का मुनाफा
Zomato Share Price: आज के सेशन में जोमैटो का शेयर अपने ऑलटाइम हाई 207.20 रुपये को छूने में कामयाब रहा था पर नतीजों के एलान के बाद स्टॉक नीचे जा फिसला.
Zomato Q4 Results: फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के लिए तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी को 175 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 188 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. चौथी तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू में 72 फीसदी का उछाल आया है और ये 3562 करोड़ रुपये रहा है जो कि इसके पहले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2056 करोड़ रुपये रहा था.
जोमैटो ने तिमाही नतीजों के एलान के बाद ही कंपनी के 18.2 करोड़ शेयर्स के फ्रेश एम्पलॉय स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेने का फैसला किया है जिसका मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब 3500 करोड़ रुपये है. अगले कुछ वर्षों में कर्मचारियों को ESOP प्लान के तहत ये शेयर्स दिए जायेंगे.
जोमैटो की क्वीक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट अब EBITDA पॉजिटिव कंपनी हो गई है. मार्च महीने में कंपनी ebitda पॉजिटिव रही है. हालांकि पूरे तिमाही में ये 37 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ नेगेटिव जोन में है. लेकिन जोमैटो ब्लिकिंट के विस्तार पर पूरा जोर दे रही है. मार्च 2025 तक कंपनी ने 1000 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा है. चौथी तिमाही में कंपनी ने 75 नए स्टोर्स खोले हैं और कंपनी कुल स्टोर्स की संख्या 526 हो गई है. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, ब्लिकिंट पर हमने जो दांव खेला है वो सफल रहा है. उन्होंने ब्लिकिंट पर दांव लगाने के लिए उनपर भरोसा जताने के लिए अपने बोर्ड क आभार व्यक्त किया. दीपिंदर गोयल ने अपने शारधारकों से कहा, दो साल की हमारी यात्रा के दौरान हमारे शेयरहोल्डर्स की हमसे उम्मीदें बढ़ गई है और उसपर खरा उतरने की हम पूरी कोशिश करेंगे.
जोमैटो के नतीजे बाजार में ट्रेडिंग के दौरान आया और नतीजे घोषित होने के बाद स्टॉक में तेजी गिरावट आई. जोमैटो का शेयर 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 194.30 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ है. हालांकि आज के सेशन में जोमैटो का शेयर अपने ऑलटाइम हाई 207.20 रुपये को छूने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें