ब्लिकिंट ने चला फूड डिलीवरी ऐप बिस्त्रो का दांव, जेप्टो कैफे के ऐलान के अगले ही दिन मार्केट में छेड़ी नई जंग
Blinkit Bistro: बिस्ट्रो को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और ये जल्दी ही एप्पल ऐप स्टोर पर आने की तैयारी कर रही है.
Blinkit Bistro: क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकिट ने 10 मिनट फूड डिलीवरी मार्केट में नया दांव चल दिया है. जोमैटो की क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने बिस्ट्रो के रूप में नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है जो स्नैक्स, मील और बेवरेजेस को 10 मिनट में ग्राहकों के पास पहुंचाएगी. ये लॉन्च की खबर ऐसे समय में आई है जबकि जोमैटो की कॉम्पीटीटर जेप्टो ने अपने फूड डिलीवरी वेंचर जेप्टो कैफे की लॉन्चिंग का गुरुवार को ऐलान किया है. साफ है कि फूड डिलीवरी के मार्केट में कंपनियों के बीच जोरदार घमासान मचा है और इस बाजार को भुनाने के लिए क्विक कॉमर्स से लेकर स्टैबलिश खिलाड़ी भी मैदान में उतर रहे हैं.
बिस्ट्रो की लॉन्चिंग के बाद कहां से करें डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिस्ट्रो को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और ये जल्दी ही एप्पल ऐप स्टोर पर आने की तैयारी कर रही है. इस ऐप को 6 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया था और ब्लिंकिट की बिस्ट्रो को जेप्टो कैफे के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा सकता है. ये जोमैटो का इंस्टेंट फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में उतरने का दूसरा प्रयास है. कुछ समय समय जोमैटो ने जोमैटो इंस्टेंट को लॉन्च किया था जिसे जल्दी ही बंद कर दिया गया था.
रेडीमेड फूड आइटम्स बेचेंगे बिस्ट्रो और जेप्टो कैफे
इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेगमेंट में ये स्विगी का स्विगी बोल्ट और जेप्टो का जेप्टो कैफे के आगे की एक कड़ी है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये भी ऐप बेस्ड फूड एग्रीगेटर प्रॉपर खाना या मील नहीं बेचते हैं बल्कि रेडीमेड फूड आइटम्स जैसे कि समोसा, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्रीज और अन्य आइटम बेचते हैं.
ब्लिंकिट ने इस खास फूड आधारिक ऐप को लाने का फैसला ऐसे समय में किया है जब रैपिड डिलिवरी कंपनियां फूड डिलिवरी के क्षेत्र में उतर रही हैं. इसके जरिए एडीशनल ग्रॉसरी और अन्य आइटम्स से हटकर 10 मिनट में खाने का सामान पहुंचाने के जरिए अपना राजस्व बढ़ाने की फिराक में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें