Zomato Stock: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो ने पिछले एक साल में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. फरवरी तक कंपनी के शेयर एक साल पहले की तुलना में लगभग 29 फीसदी ऊपर हैं. सोमवार सुबह भी कंपनी के शेयर में 2.7 फीसदी की उछाल थी. विशेषज्ञ अभी इसके लगभग 22 फीसदी और ऊपर जाने की उम्मीद जता रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का अनुमान है कि जोमाटो का शेयर 195 रुपये का आंकड़ा छू सकता है. फिलहाल यह लगभग 160 रुपये के आसपास है. एक दिन पहले ही कंपनी को गुजरात की तरफ 8.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का जीएसटी नोटिस मिला था. इसके बावजूद सोमवार को उसके स्टॉक पर इसका बुरा प्रभाव नहीं दिखाई दिया है. 


स्विगी को लगातार पीछे छोड़ रही जोमाटो 


फूड डिलीवरी सेगमेंट में जोमाटो (Zomato) की सीधी टक्कर स्विगी (Swiggy) से है. पिछले वित्त वर्ष में जोमाटो ने स्विगी को काफी पीछे छोड़ दिया है. यूबीएस के मुताबिक, जोमाटो की सालाना वॉल्यूम ग्रोथ 29 फीसदी और स्विगी की सिर्फ 8 फीसदी ही है. जोमाटो की जीएमवी भी मासिक आधार पर 35 फीसदी और स्विगी की 13 फीसदी ही है.


4.11 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला


इससे पहले जोमाटो ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि उसे गुजरात से लगभग 4.11 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. कंपनी पर आरोप है कि उसने वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट में जीएसटी रिटर्न और अकाउंट में गलत जानकारी दी है. जोमाटो को मिले नोटिस के अनुसार, फूड डिलिवरी कंपनी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का अधिक लाभ लिया और जीएसटी का कम भुगतान किया है. गुजरात सरकार ने जीएसटी पर ब्याज और जुर्माना लगाकर लगभग 8.57 करोड़ रुपये की डिमांड की है.


सरकार के सामने अपना पक्ष रखेगी कंपनी 


जोमाटो के अनुसार, उसने नोटिस के जवाब में सभी मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया है. साथ ही गुजरात सरकार को सारे जरूरी दस्तावेज भी सौंप दिए हैं. कंपनी ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा है कि आदेश पारित करने से पहले राज्य सरकार के अधिकारियों ने इन दस्तावेज का पूरी तरह से ध्यान नहीं रखा है. जोमाटो ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि कंपनी अधिकारियों के समक्ष अपना पूरा पक्ष रखेगी. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस नोटिस से कंपनी को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होगा.


अलीबाबा ने बेची 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी  


इससे पहले एंट फाइनेंशियल ग्रुप (Ant Financial Group) की सहयोगी कंपनी और चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा (Alibaba) का हिस्सा एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग (Antfin Singapore Holding) ने जोमाटो में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी. यह डील लगभग 2,827 करोड़ रुपये में 6 मार्च को हुई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई ने दो हिस्सों में 17.63 करोड़ से अधिक शेयर बेचे. इसके चलते जोमाटो में उनकी हिस्सेदारी 2.02 फीसदी घटी है.


ये भी पढ़ें 


Adani Group: अडानी ग्रुप का 1.2 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट प्लान तैयार, इन सेक्टर में होगी तगड़ी हलचल