Zomato Biggest Order in 2022: देश की बड़े ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से आपने कई बार खाना मंगवाया होगा. आमतौर पर लोग जोमैटो (Zomato Food Delivery App) के जरिये 10 से 15 लोगों के लिए खाना मंगाते हैं. क्या आपको पता है कि साल 2022 का जोमैटो का सबसे बड़ा ऑर्डर कितनी राशि का था? हाल ही में कंपनी ने साल 2022 में किए गए कुल ऑर्डर की जानकारी साझा की है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इस साल लोगों को कौन सी डिश सबसे ज्यादा पसंद आई है. कंपनी के अनुसार, पुणे के एक शख्स ने साल 2022 का सबसे बड़ा ऑर्डर जोमैटो पर प्लेस किया. व्यक्ति ने कुल 28 लाख का खाना ऑर्डर कर डाला. इस ऑर्डर पर शख्स को कंपनी से अलग-अलग ऑर्डर पर कुल 7 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट (Zomato Discount Offers) भी मिला है.


पुणे के शख्स ने मंगाया 28 लाख का खाना


जोमैटो के मुताबिक पुणे के तेजस नाम के व्यक्ति ने पूरे साल में कुल 28,59,611 रुपये का टोटल ऑर्डर किया है. वहीं दिल्ली के एक शख्स ने इस साल जोमैटो से कुल 3,300 ऑर्डर किए. ऐसे में हर दिन शख्स ने औसतन करीब 9 ऑर्डर किए हैं. वहीं एक व्यक्ति ने केवल एक ऑर्डर में 25,000 रुपये से ज्यादा का पिज्जा मंगाया था.


साल 2022 में यह डिश लोगों की सबसे ज्यादा रही फेवरेट


जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में लोगों जिस डिश को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया वह है बिरयानी. जोमैटो के मुताबिक ग्राहकों ने हर मिनट 186 बिरयानी का ऑर्डर किया. जोमैटो की तरह की ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाला फूड ऐप स्विगी (Swiggy) के मुताबिक भी बिरयानी का सबसे ज्यादा ऑर्डर उन्हें मिला. स्विगी के मुताबिक उन्हें हर मिनट 137 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. बिरयानी के बाद लोगों की सबसे पसंदीदा डिश पिज्जा रहा है.


सात साल से बिरयानी लगातार है टॉप पर


आपको बता दें कि स्विगी और जोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार लगातार 7 वें साल में भी बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फूड बन चुका है. इसके बाद से तंदूरी चिकन, पिज्जा, मसाला डोसा, बटर नान, वेज फ्राइड राइस , पनीर बटर मसाला आदि डिशेज का सबसे ज्यादा ऑर्डर स्विगी और जोमैटो को मिला है.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Weekly Roundup: बीते हफ्ते बढ़त पर पर बंद हुआ सोना, जानें क्या रहा चांदी का भाव, यहां देखें हफ्ते भर का सर्राफा बाजार का हाल