Zomato Q1 Net loss: जोमैटो की पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये हुआ
Zomato Q1 Net loss: जोमैटो लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 99.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
Zomato Q1 Net loss: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को बताया कि 30 जून 2021 को खत्म होने हुई पहली तमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये हो गया, जो खासतौर पर खर्च में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है. Zomato Ltd ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 99.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
कंपनी के परिचालन से एकीकृत राजस्व पहली तिमाही के दौरान 844.4 करोड़ रुपये आया था जो पिछले साल इसी समान अवधि के दौरान 266 करोड़ रुपये था. जोमैटो ने बताया कि इस बार जून को खत्म हुई पहली तिमाही के दौरान खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि समान अवधि के दौरान पिछली बार यह 383.3 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान समूह ने ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 9.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और HOTPL में 9.27 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के संबंध में हैंड्स ऑन ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड (HOTPL), ग्रोफर्स इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड और अन्य के साथ समझौते किए हैं.
जोमैटे को संस्थापक और सीईओ दीपेन्द्र गोयल और सीएफओ अक्षत गोयल ने एक पत्र में कहा- "पिछले साल, हम एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष द्वारा किए गए गिग इकॉनमी वर्कर सर्वे में सबसे नीचे थे. हमने स्वीकार किया कि हमें बहुत कुछ करने की जरूरत है और हमने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काम के माहौल को बेहतर करने के लिए तेजी के साथ कई पहल की है.”
इसमें आगे कहा गया- औसत तौर पर टॉप 20 फीसदी जैमोटो डिलीवरी पार्टनर्स जो बाइक्स पर डिलीवरी करते हैं और हफ्ते 40 घंटे से अधिक समय लगाते हैं, उन्हें प्रति महीने 27 हजार रुपये से अधिक का भुगतान मिलता है.