Zomato Share Crash: जोमैटो के शेयर ने बाजार के इस दिग्गज को दिलाई, बिग बी की फिल्म 'दीवार' में उनके डायलॉग की याद
Zomato Share: निवेश गुरू के तौर पर मशहूर अश्वथ दामोदरन ने बीते वर्ष कहा था कि जोमैटो के शेयर का वैल्यू 41 रुपये से ज्यादा नहीं है. जब जोमैटो 138 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
![Zomato Share Crash: जोमैटो के शेयर ने बाजार के इस दिग्गज को दिलाई, बिग बी की फिल्म 'दीवार' में उनके डायलॉग की याद Zomato Share Crash Reminds Market Veteran Shankar Sharma Dialogue of Amitabh Bachchan From His Film Deewar Zomato Share Crash: जोमैटो के शेयर ने बाजार के इस दिग्गज को दिलाई, बिग बी की फिल्म 'दीवार' में उनके डायलॉग की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/f5f3dcac0cd67a590ff29c0a8bc47d9b1658835264_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zomato Share Crash: जोमैटो के शेयर में बीते दो दिनों से भारी गिरावट देखने को मिली है. दो दिनों में शेयर 23 फीसदी नीचे आ चुका है. लेकिन जोमैटो के शेयर में गिरावट पर शेयर बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा को दीवार फिल्म में बालीवुड के शंहशाह अमिताभ के डायलॉग की याद दिला रहा है जो फिल्म में उन्होंने अपने पिता के मृत्यु की खबर सुनने पर कहा था.
जोमैटो के शेयर ने दिलाई दीवार फिल्म की याद!
शंकर शर्मा ने जोमैटो के शेयर के क्रैश होने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जोमैटो का स्टॉक उन्हें अमिताभ बच्चन के डायलॉग की याद दिला रहा जो उन्होंने पिता के मौत की खबर सुनने पर कहा था, " मर तो वो बीस साल पहले गया था. आज तो सिर्फ उसे जलाया जा रहा है." शंकर शर्मा आगे लिखते हैं कि, लिस्टिंग के समय ही खेल खत्म हो चुका था.
Zomato stock reminds me of what Amitabh Bachchan said in Deewar on hearing news of dad's death:" Mar to woh bees saal pehle gaya tha. Aaj to sirf ussey jalaya ja raha hai".
— Shankar Sharma (@1shankarsharma) July 26, 2022
It was game over on listing itself.
जोमैटो में निवेशकों की बिकवाली
शंकर शर्मा ने ये ट्वीट कर तब कहा है जब जोमैटो में गिरावट जारी है. लिस्टिंग के एक साल पूरे होने पर 23 जुलाई, 2022 को आईपीओ से पहले शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए शेयर में निवेश का लॉक इन पीरियड खत्म हो चुका है जिसमें प्रोमोटर्स, एम्पलॉयज, और प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स य़ामिल हैं. ये निवेशक अब बिकवाली कर सकते हैं.
सच हुई अश्वथ दामोदरन की भविष्यवाणी
इससे पहले निवेश गुरू के तौर पर मशहूर अश्वथ दामोदरन ने बीते वर्ष कहा था कि जोमैटो के शेयर का वैल्यू 41 रुपये से ज्यादा नहीं है. जब जोमैटो 138 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. जोमैटो ने अपना आईपीओ 76 रुपये तय किया था. शेयर 169 रुपये के लेवल तक गया लेकिन अब 41 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)