Zomato Share Price News: जुलाई के आखिरी हफ्ते में फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई. निवेशक जोमैटो के शेयर से एक्जिट कर रहे थे. उबर ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच डाली. लेकिन क्या आप जानते हैं जब आप जोमैटो के शेयर बेचने में लगे थे तो म्यूचुअल फंड्स जोमैटो के शेयरों की हाथों हाथ खरीदारी करने में जुटे थे. 


म्यूचुअल फंड कंपनियों के जोमैटो के शेयर खरीदने का नतीजा ये है कि 27 जुलाई 2022 को जोमैटो ने 40.60 रुपये के निचले लेवल को छूआ था. उन स्तरों से शेयर में 61 फीसदी का उछाल आ चुका है और 17 अगस्त को शेयर 65.25 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


जुलाई महीने के म्यूचुअल फंड के बाय एंड सेल डाटा से पता चला है कि म्यूचुअल फंड्स ने जोमैटो के शेयर में गिरावट का खूब फायदा उठाया है. जोमैटो में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. निप्पॉन म्यूचुअल फंड ने तो अकेले जोमैटो के 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे हैं.निप्पॉन म्यूचुअल फंड कई स्कीमों में जिसमें स्मॉल कैप, रिटायरमेंट फंड, लार्जकैप फंड ने जबरदस्त खऱीदारी की है.   


आंकड़ों के मुताबिक निप्पॉन म्यूचुअल फंड ने 7.02 करोड़ से ज्यादा जोमैटो के शेयर्स खरीदे हैं तो फ्रैंकलिन टेनपलटन ने 2.54 करोड़ शेयर्स खरीदें हैं. यूटीआई म्यूचुअल फंड ने 38.18 लाख, मोतीलाल ओसवाल ने 1.30 करोड़, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 99.13 लाख से ज्यादा शेयर्स जोमैटो के खरीदे हैं. 


जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट के बाद भी कई विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए शेयर में निवेश की सलाह दी है.स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर 169 रुपये पर जा पहुंचा था तब उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन अभी भी शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. मार्केट कैप घटकर  55,780 करोड़ रुपये के करीब आ पहुंचा है. यानि ऊपरी लेवल से मार्केट कैप 67,000 करोड़ रुपये घट चुका है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!


Uber ने दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा के लिए चार्ज किए 3 हजार रुपये ! यात्री ने ट्वीट कर जताया गुस्सा तो 12 दिन बाद मिला रिफंड