Zomato Share Price: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. गिरावट का आलम ये था कि Zomato Share Price 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 50 रुपये के करीब 50.05 रुपये तक नीचे जा लुढ़का.  स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 34.21 फीसदी नीचे जा फिसला है. हालांकि शेयर थोड़ा संभलते हुए 52.45 रुपये पर जाकर बंद हुआ. 


41,288 करोड़ रुपये रह गया मार्कैट कैप 
जोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 41,288 करोड़ रुपये रह गया है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 70 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. यानि अपने उच्चतम स्तर से जोमैटो का मार्केट कैपिटलाईजेशन 92,000 करोड़ रुपये के करीब कम हो चुका है. जब जोमैटो का शेयर 169 रुपये पर था तो उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था. 


2021 में आया था आईपीओ
गौरतलब है कि 2021 में जोमैटो ने आईपीओ के जरिए बाजार से 9,375 करोड़ रुपये 76 रुपये प्रति शेयर जुटाये थे. जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर 115 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी. संस्थागत निवेशक लगातार जोमैटो के शेयर में बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू म्यूचुअल फंड ने अपनी कंपनी हिस्सेदारी को 2.82 फीसदी से घटाकर 1.1 फीसदी कर दिया है. विदेशी पोर्टफेलियो इवेंस्टर्स ने भी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाई है जिसके चलते शेयर दवाब में है. 



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Adani Wilmar: मल्टीबैगर स्टॉक अडानी विल्मर में जारी है गिरावट, उच्चतम स्तर से 34 फीसदी फिसला शेयर


Atta Price Hike: अब आपकी थाली की रोटी भी हुई महंगी, एक साल में 13 फीसदी बढ़े दाम