Zomato Share: जोमैटो के शेयर में जारी है गिरावट पर ब्रोकरेज हाउस ने दिया दोगुना होने का टारगेट
Zomato Share Price Update: Jefferies ने 175 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
![Zomato Share: जोमैटो के शेयर में जारी है गिरावट पर ब्रोकरेज हाउस ने दिया दोगुना होने का टारगेट Zomato Share Price Crashes But Jefferies gives Buy Call with target of Rs 175 Zomato Share: जोमैटो के शेयर में जारी है गिरावट पर ब्रोकरेज हाउस ने दिया दोगुना होने का टारगेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/57b0435e875d14ff49fd4159beef523a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zomato Share Price: स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर अपने धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों को मालामाल करने वाली फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato)के शेयर में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार का दिन भी जोमैटो के लिए बुरा साबित हुआ. शेयर में 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया. कारोबार खत्म होने पर 9.91 फीसदी की गिरावट के साथ जोमैटो का शेयर 90.50 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज जोमैटो के शेयर के फ्यूचर को लेकर बेहद आशावादी हैं.
175 रुपये है जोमैटो का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने जोमैटो के शेयर खरीदारी करने की सलाह दी है. जेफ्फीरज ने 175 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जोमैटो के शेयर में करेक्शन के बावजूद ये ग्लोबल समक्ष कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. यानि जोमैटो में निवेश करने पर निवेशकों को डबल रिटर्न मिल सकता है.
10 फीसदी तक गिरा जोमैटो
गौतरलब है कि बीते शुक्रवार को पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से जोमैटो (Zomato) का शेयर का रेट अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे जा लुढ़का था. आपको बता दें जोमैटो की लिस्टिंग 115 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जबकि इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था.
1 लाख करोड़ रुपये के नीचे मार्केट कैप
शुक्रवार को जोमैटो (Zomato)में बड़ी गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे 71,236 करोड़ रुपये तक जा गिरा है. जोमैटो (Zomato) का उच्चतम स्तर 169 रुपये प्रति शेयर रहा है. कई ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (Zomato) के शेयर में खरीदारी की सलाद दी है. फूड डिलिवरी बिजनेस का भविष्य उज्जवल बताया जा रहा है. जोमैटो के 220 रुपये तक का टारगेट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Tata Air India Take Over: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)