Zomato Share Price: नतीजों के बाद Zomato के शेयर में 19 फीसदी का उछाल, मौजूदा लेवल से दे सकता है 100 फीसदी का रिटर्न!
Zomato Share Price Update: मंगलवार को जोमैटो का शेयर 57.95 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 19 फीसदी के उछाल के साथ शेयर 67.60 रुपये पर जा पहुंचा.
Zomato Share Price: लंबी मायूसी के बाद ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयरधारकों के चेहरे में मुस्कान लौटी. जोमैटो के शेयर में जबरदस्त खरीदारी के चलते शेयर 19 फीसदी के उछाल के साथ 67.60 रुपये पर जा पहुंचा. जोमैटो के शेयर में ये तेजी कंपनी द्वारा 2021-22 के चौथी तिमाही नतीजे घोषित करने के बाद आया है.
जोमैटो के शेयर में तेजी
मंगलवार को जोमैटो का शेयर 57.95 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 19 फीसदी के उछाल के साथ शेयर 67.60 रुपये पर जा पहुंचा. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से एक दिन में शेयर में ये सबसे बड़ी उछाल है. इस तेजी के चलते जोमैटो का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 63 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ब्रोकरेज हाउसेज है बुलिश
जोमैटो के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि शेयर 100 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. मार्गन ने 130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है जो मौजूदा लेवल से डबल है. मार्गन स्टैनले ने 135 रुपये प्रति शेयर तक जोमैटो के शेयर के जाने का लक्ष्य रखा है. CITI ने 80 रुपये का टारगेट दिया है
लगातार आ रही गिरावट
बहरहाल जोमैटो का शेयर अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से नीचे ही ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 21.95 रुपये यानी 27.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 63.47 फीसदी यानी 98.70 रुपये फिसला है. 10 मई 2022 को जोमैटो के शेयर ने 50.05 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से अभी भी 62 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. यानि अपने उच्चतम स्तर से जोमैटो का मार्केट कैपिटलाईजेशन 83,000 करोड़ रुपये के करीब कम हो चुका है.
कंपनी ने घोषित किए नतीजे
सोमवार को कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में जोमैटो का 359.7 करोड़ रुपये का अपने ऑपरेशन में घाटा हुआ है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले बहुत ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 134.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि कंपनी की कंसॉलिडेट ऑपरेटिंग कॉस्ट जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 1,211.8 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 692.4 करोड़ रुपये रहा था.
2021 में आया था आईपीओ
गौरतलब है कि 2021 में जोमैटो ने आईपीओ के जरिए बाजार से 9,375 करोड़ रुपये 76 रुपये प्रति शेयर जुटाये थे. जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर 115 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी. संस्थागत निवेशक लगातार जोमैटो के शेयर में बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू म्यूचुअल फंड ने अपनी कंपनी हिस्सेदारी को 2.82 फीसदी से घटाकर 1.1 फीसदी कर दिया है. विदेशी पोर्टफेलियो इवेंस्टर्स ने भी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाई है जिसके चलते शेयर दवाब में है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Delhivery Listing: NSE पर 1.68% के प्रीमियम के साथ 495.20 रुपये पर लिस्ट हुआ डेल्हीवेरी का शेयर
Aether Industries IPO: खुल रहा है ये नया आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानिए GMP और बाकी सभी डिटेल