Zomato Share Price News: बुधवार के शुरुआती कारोबार में फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो के शेयर में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत और ये पहले बार 41 रुपये के नीचे 40.60 रुपये तक जा गिरा. हालांकि इसके बाद जोमैटो के शेयर ने निचले स्तरों से रिकवर करना शुरू किया और अब 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 43.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
1 रुपये के भाव पर एम्पलॉयज को शेयर अलॉट
दरअसल जोमैटो के शेयर में गिरावट के दौरान खबर आई की कंपनी ने 4.65 करोड़ शेयर्स एक रुपये के भाव पर ईशॉप्स (Employee Stock Option Plan) के तौर पर अपने एम्लॉयज को अलॉट किए हैं. यानी मौजूदा शेयर के लेवल से 98 फीसदी डिस्काउंट पर एम्पलॉयज को शेयर अलॉट किए हैं.
सही हुई अश्वथ दामोदरम की भविष्यवाणी
इसी के साथ निवेश गुरू अश्वथ दामोदरम की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने कहा था कि जोमैटो का सही वैल्यू 41 रुपये है. उस समय जोमैटो का शेयर 138 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन 23 जुलाई को जोमैटो में बड़े निवेशकों के लिए एक साल का लॉक इन पीरियड की मियाद खत्म हो गई तो शेयर में बड़ी बिकवाली शुरू हो गई. जिसके चलते पहले दो दिनों में शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आ गई. और शेयर 41 रुपये के नीचे आ गया.
जोमैटो पर जेफ्फरीज है बुलिश
हालांकि जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट के बाद भी विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए शेयर में निवेश की सलाह दी है. जेफ्फरीज का मानना है कि मौजूदा लेवल से जोमैटो स्टॉक निवेशकों को 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. जेफ्फरीज का मानना है जोमैटो में खरीद बनती है.
जोमैटो के शेयर का बुरा दौर
स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर 169 रुपये पर जा पहुंचा था तब उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन अब शेयर 43 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है यानि अपने हाई से 75 फीसदी नीचे. वहीं मार्केट कैप घटकर 34,000 करोड़ रुपये के करीब आ पहुंचा है. यानि ऊपरी लेवल से मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये घट चुका है. आपको बता दें जोमैटो ने 76 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ जारी किया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें