Zomato Stock At All Time High: ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो (Zomato) का स्टॉक शुक्रवार 2 अगस्त 2024 को ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल से जून के बीच की पहली तिमाही के लिए जोमैटो ने शानदार नतीजे पेश किए हैं जिसके बाद जोमैटो के शेयर में बंपर खरीदारी देखी गई और स्टॉक करीब 19 फीसदी के उछाल के साथ 278.70 रुपये पर जा पहुंचा है. बाजार खुलने के 1 घंटे के भीतर ही जोमैटो के शेयर में 44.61 रुपये की उछाल देखने को मिली है. जुलाई 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से जोमैटो के स्टॉक का ये ऐतिहासिक हाई लेवल है.
50 फीसदी तक स्टॉक दे सकता है रिटर्न
जोमैटो के शानदार तिमाही नतीजों के बाद देसी से लेकर विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के टागरेट प्राइस में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है. सीएलएसए (CLSA) ने 350 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी ज्यादा है. एक्सिस (Axis) भी स्टॉक पर पॉजिटिव है 287 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने 280 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है. सिटी का 280 रुपये का लक्ष्य है.
जोमैटो के शानदार तिमाही नतीजे
गुरुवार 1 अगस्त 2024 को जोमैटो ने तिमाही नतीजे घोषित किए जिसमें कंपनी को पहली तिमाही में 253 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 2 करोड़ रुपये के नेट प्राॉफिट के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 74 फीसदी के उछाल के साथ 4206 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि उसके बी2सी बिजनेस जिसमें फूड डिलिवरी, क्वीक कॉमर्स और गोइंग-आउट शामिल है उसका ग्रॉस आर्डर वैल्यू (GOV) 53 फीसदी के उछाल के साथ 15,455 करोड़ रुपये रहा है. जिसमें फूड डिलिवरी का ग्रॉस आर्डर वैल्यू साल दर साल 27 फीसदी, क्वीक कॉमर्स बिजनेस 130 फीसदी, और गोइंग-आउट का ग्रॉस आर्डर वैल्यू 106 फीसदी बढ़ा है.
600 फीसदी चढ़ा स्टॉक!
पिछले एक साल में जोमैटो ने अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 22 जुलाई, 2022 को स्टॉक अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस 76 रुपये से नीचे 40.60 रुपये पर जा फिसला था. उस लेवल से स्टॉक में करीब 600 फीसदी यानि 6 गुना का उछाल आ चुका है. जबकि मौजूदा वर्ष 2024 में स्टॉक ने 126 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Zomato District: सिनेमा से शॉपिंग तक बिजनेस बढ़ाएगी जोमैटो, लॉन्च किया नया ऐप, 10 पर्सेंट उछला शेयर