Zomato की कीमत 500 के पार जाएगी, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
जोमैटो एक मल्टीबैगर शेयर है, इसने एक साल में अपने निवेशकों को 128 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 20 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 118.15 रुपये थी.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि, इसके बाद भी कुछ शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव बने हुए हैं. इन्हीं में से एक शेयर है जोमैटो (Zomato). दरअसल, इस शेयर को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है.
यहां तक कि इसके टार्गेट प्राइस को भी बढ़ा कर 278 रुपये से 355 रुपये कर दिया है. सबसे बड़ी बात कि मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार साल में जोमैटो के एक शेयर की कीमत आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी. यानी 270 वाला शेयर 500 के पार चला जाएगा.
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में क्या है
दरअसल, मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो को लेकर जो ओवरवेट रेटिंग दी है, उसके पीछ भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की बढ़ती हिस्सेदारी, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में मजबूत एग्जीक्यूशन, डीप बैलेंस शीट और 2030 तक एक बड़े प्रॉफिट पूल की संभावना है.
एक साल 128 पर्सेंट का रिटर्न
जोमैटो एक मल्टीबैगर शेयर है, इसने एक साल में अपने निवेशकों को 128 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 118.15 रुपये थी. जबकि, गुरुवार यानी 14 नवंबर 2024 को मार्केट क्लोजिंग के समय जोमैटो के एक शेयर की कीमत 270 रुपये थी.
इस दिन जोमैटो में 4.36 पर्सेंट की तेजी भी देखने को मिली थी. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तेजी के पीछे 13 नवंबर 2024 को आया ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट और जोमैटो का F&O में शामिल होना था.
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी की रिपोर्ट क्या कहती है
एक तरफ जहां जोमैटो को लेकर मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जोमैटो को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. मैक्वेरी की रिपोर्ट के अनुसार, जोमैटो के शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट की संभावना है.
जोमैटो के फंडामेंटल्स कैसे हैं
ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 2,38,281 करोड़ रुपये है. जबकि, स्टॉक पीई 321 है. जोमैटो के आरओसीई की बात करें तो ये 1.14% है. वहीं इसका आरओई 1.21% है. बुक वैल्यू 24.1 रुपये है और फेस वैल्यू 1 रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: ये मल्टीबैगर शेयर 55 रुपये से पहुंच गया 741 पर, इस सेक्टर में काम करती है कंपनी