Zomato Share Update: Blinkit के अधिग्रहण के फैसले के बाद जोमैटो के शेयर में आई गिरावट, पर मिल सकता है 74 फीसदी का रिटर्न!
Zomato Share Update: जोमैटो का शेयर 6.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि शुक्रवार को शेयर 70.50 रुपये पर क्लोज हुआ था.
Zomato Shares Crash: जोमैटो (Zomato ) के बोर्ड ने डिजिटल किराना कंपनी Blinkit को खरीदने की मंजूरी दे दी. पर लगता है शेयर बाजार को ये फैसला रास नहीं आ रहा है. शुक्रवार शाम को बाजार बंद होने के बाद बोर्ड का ये फैसला सामने आया. लेकिन सोमवार की सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान जोमैटो के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है. जोमैटो का शेयर 6.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि शुक्रवार को शेयर 70.50 रुपये पर क्लोज हुआ था.
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज (Jefferies) का अनुमान है कि जोमैटो का शेयर 100 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा स्तरों से शेयर 51 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. एडलवाइज ( Edelweiss)भी शेयर को लेकर पॉजिटिव है. इस ब्रोकरेज हाउस ने 80 रुपये के टारगेट के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है. यानि 21 फीसदी का रिटर्न शेयर मौजूदा लेवल से दे सकता है. जेएम फाइनैंशियल ( JM Financial ) का मानना है कि शेयर 115 के सेलस को छू सकता है तो Credit Suisse ने 90 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि ये अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. जोमैटो का मार्केट कैप 52,241 करोड़ रुपये है. जोमैटो का शेयर 169 रुपये तक जा चुका है लेकिन उन स्तरों से शेयर में भारी गिरावट आई है.
Blinkit के अधिग्रहण का मिलेगा फायदा
जोमैटो (Zomato ) ने 4447 करोड़ रुपये में ई-कॉमर्स ग्रॉसरी कंपनी Blinkit जिसे पहले Grofers के नाम से जाना जाता था उसे खरीदने का फैसला किया है. जोमैटो खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलिवर करने का प्लेटफॉर्म है वहीं Blinkit ऑनलाइन किराना स्टोर है. इस डील के बावजूद दोनों वेबसाइट अलग-अलग कार्य करेगा. जोमैटो अपने मौजूदा कस्टमर बेस का ब्लिंकिट (Blinkit) के लिए फायदा उटाने की कोशिश करेगा. ब्लिंकिट (Blinkit) मई महीने में 79 लाख आर्डर लिए ते. जो कि जोमैटो के चौथी तिमाही का 16 फीसदी है. जोमैटो देश के 1000 शहरों में मौजूद है तो ब्लिंकिट (Blinkit)केवल 15 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है. ब्लिंकिट (Blinkit)का औसत आर्डर 509 रुपये का है जो कि जोमैटो से 28 फीसदी ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों