Zomato Share Price: 15 महीने में जोमैटो के स्टॉक ने दिया 200% का मल्टीबैगर रिटर्न, बेहतर नतीजों ने भरा जोश
Zomato Stock Price: जुलाई 2022 में स्टॉक गिरकर 40.6 रुपये के निचले लेवल पर आ गया जो कि आईपीओ प्राइस से भी नीचे था. लेकिन इन लेवल से स्टॉक ने 204 फीसदी का रिटर्न अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है.
Zomato Share Price: शानदार तिमाही नतीजों के चलते ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो के स्टॉक (Zomato Share) में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में जोरदार उछाल देखने को मिला. जोमैटो का स्टॉक 5.84 फीसदी के उछाल के साथ 123.30 रुपये पर क्लोज हुआ है. पिछले एक साल में जोमैटो का स्टॉक अपने उच्च स्तर पर क्लोज हुआ है.
शुक्रवार 3 नवंबर 2023 को जोमैटो के नतीजों की घोषणा हुई थी. और बाजार को जोमैटो के नतीजा बेहद रास आया है. ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेफॉर्म ब्लिकिंट लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. दूसरी तिमाही में जोमैटो को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि इस तिमाही में बीते वर्ष 251 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी ऑपरेशन से रेवेन्यू 2848 करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते वर्ष समान तिमाही में 1661 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के पास जो फूड डिलिवरी के लिए जो ऑर्डर मिला है वो 47 फीसदी के ग्रोथ के साथ 11,422 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
वित्तीय नतीजें शानदार रहे तो एक साल में जोमैटो के स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है. 2021 में लिस्टिंग के बाद अपने इश्यू प्राइस से स्टॉक 169 रुपये तक जा पहुंचा था. पर जुलाई 2022 में स्टॉक गिरकर 40.6 रुपये के निचले लेवल पर आ गया जो कि आईपीओ प्राइस से भी नीचे था. लेकिन इन लेवल से स्टॉक ने 204 फीसदी का रिटर्न अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है. जोमैटो का स्टॉक 123.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि निवेशकों को प्रति शेयर 82.70 रुपये का मुनाफा हो रहा है. 2023 में जोमैटो ने निवेशकों को 108 फीसदी का रिटर्न दिया है तो एक साल में स्टॉक ने 96 फीसदी का रिटर्न दिया है.
न्यू एज कंपनियों में जोमैटो अपने आईपीओ प्राइस से अब ऊपर कारोबार कर रहा है. लेकिन पेटीएम और डेलीव्हरी जैसी न्यूज एज कंपनियों के स्टॉक अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें