Zomato Share Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट के बावजूद जोमाटो का शेयर ऊपर जा रहा है. दोपहर 12.45 तक निफ्टी 225 प्वॉइंट और सेंसेक्स 771 प्वॉइंट नीचे गिर चुके थे. इस भारी गिरावट के बावजूद जोमाटो का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर जाकर 260 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. 


सेंसेक्स लगभग 1 फीसदी और निफ्टी 0.90 फिसदी लुढ़का


शुक्रवार को सेंसेक्स 81377 प्वॉइंट और निफ्टी 24923 प्वॉइंट पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में लगभग 1 फीसदी और निफ्टी 0.90 फिसदी लुढ़क चुके हैं. हालांकि, जोमाटो का स्टॉक 254 रुपये से 262 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है. जोमाटो का स्टॉक अपने 5, 10 और 20 दिन के शॉर्ट टर्म सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) और 50, 100 और 300 दिन के लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से भी आगे जाकर कारोबार कर रहा है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक का एसएमए कुछ इस प्रकार है. 


दिन       एसएमए


5          248.04


10       253.61


20       257.65


50       233.77


100     191.31


300    182.87


जोमाटो में एफआईआई होल्डिंग सबसे ज्यादा 


रिपोर्ट के अनुसार, जोमाटो का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 1.76 फीसदी है. इसका प्राइस टू अर्निंग (P/E) 375.80 है. इस स्टॉक के 274.56 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. जोमाटो में प्रमोटर होल्डिंग 0 फीसदी, म्युचुअल फंड होल्डिंग 12.52 फीसदी और एफआईआई होल्डिंग 54.11 फीसदी है. 


मिलाजुला प्रदर्शन कर रहीं प्रतिस्पर्धी कंपनियां 


जोमाटो के शेयर की कीमत शुक्रवार को 2.1 फीसदी बढ़ी है. इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के स्टॉक ने मिला-जुला प्रदर्शन किया है. विप्रो (Wipro) और फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions) जैसी कंपनियों के स्टॉक नीचे जा रहे हैं. हालांकि, इंफो एज इंडिया (Info Edge India) और एक्लेरक्स सर्विसेज (Eclerx Services) आगे बढ़ रहे हैं. जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) हैं. 


ये भी पढ़ें Dating Leave: प्यार के आड़े नहीं आएगा दफ्तर, डेट पर जाने के लिए मिलेगी छुट्टी, अनोखी लीव पॉलिसी लाई कंपनी