Zomato Share Update: जोमैटो का स्टॉक दे सकता है 40 फीसदी का रिटर्न, जेपी मॉर्गन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Zomato News Update: जब जोमैटो ने ब्लिकिंट का अधिग्रहण किया था तब उसकी आलोचना हो रही थी. लेकिन अब ब्लिकिंट कंपनी के लिए सबसे खास हो चुका है.
Zomato Share Price: फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो (Zomato ) का स्टॉक निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan ) ने स्टॉक के टागरेट प्राइस को 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस की इस रिपोर्ट के चलते जोमैटो का स्टॉक गुरुवार 5 सितंबर 2024 के कारोबारी सत्र में 4.94 फीसदी के उछाल के साथ 254.85 रुपये पर क्लोज हुआ है.
जेपी मॉर्गन ने जोमैटो को ओवरवेट के कैटगरी में रखते हुए दिसंबर 2025 तक स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपने बुलिश रूख के लिए ब्लिकिंट (Blinkit ) के लगातार हो रहे विस्तार को क्रेडिट दिया है जो दिल्ली एनसीआर के बाद सभी मेट्रो शहरों में बेहद सफल साबित हो रहा है. अपने रिपोर्ट में कहा ब्रोकरेज हाउस ने कहा, ब्लिकिंट के चलते मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही विज्ञापन रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी. जेपी मॉर्गन के मुताबिक ब्लिकिंट मॉडर्न ट्रेड से लेकर ई-कॉमर्स दोनों ही में बड़े बदलाव लाने की स्थिति में है.
जेपी मॉर्गन ही नहीं बल्कि एक और विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए भी जोमैटो के स्टॉक पर बेहद बुलिश है. सीएलएसए ने तो 353 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है. जोमैटो ब्लिकिंट के विस्तार और उसके बढ़ते मार्केट शेयर के चलते सीएलएसए के टॉप कंज्यूमर पिक में शामिल है और ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि ब्लिंकिट वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफे में आ जाएगी.
जोमैटो का स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. साल 2024 में पिछले आठ महीनों में स्टॉक में 106 फीसदी का उछाल आ चुका है. 3 सालों में शेयर ने 160 फीसदी और 2 सालों में 327 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. साल 2022 के जुलाई में 40.60 रुपये तक के लेवल पर फिसलने के बाद स्टॉक में गजब की तेजी आई है. 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक ने 280.90 रुपये का हाई बनाया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें