Zomato Share Price: फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो के निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास है. लंबे समय तक की मायूसी जोमैटो के शेयरधारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. जोमैटो का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये के लेवल को वापस छूने में आज कामयाब हो गया. बीएसई पर जोमैटो के स्टॉक ने 76 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. फिलहाल स्टॉक 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74.96 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
जुलाई 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था. कंपनी ने 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार से पैसे जुटाये थे. कंपनी की लिस्टिंग भी स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार रही. 115 रुपये के भाव पर शेयर लिस्ट हुआ था. 16 नवंबर 2021 को स्टॉक ने 169 रुपये का हाई बनाया. लेकिन इसके बाद तो जोमैटो का स्टॉक दिनोंदिन पतझड़ के समान गिरता चला गया. 26 जुलाई 2022 को स्टॉक 41 रुपये के लेवल तक नीचे जा लुढ़का. यानि अपने हाई से शेयर 76 फीसदी नीचे जा गिरा.
2023 में स्टॉक मार्च महीने में 49 रुपये तक नीचे जा गिरा था. लेकिन उन स्तरों से जोमैटो के स्टॉक ने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न महज ढाई महीने के भीतर दे चुका है. जोमैटो को मार्केट कैप 64,172 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि जब स्टॉक एक्सचेंज पर जोमैटो की लिस्टिंग हुई थी तब कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के करीब था. यानि उस लेवल से अभी भी मार्केट कैप 36000 करोड़ रुपये नीचे है.
कई ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. मॉर्गन स्टैनली ने 85 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी थी. यानि मौजूदा लेवल से भी स्टॉक निवेशकों को 12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. 2022-23 के चौथी तिमाही जनवरी - मार्च के लिए भी जोमैटो ने बेहद नतीजे पेश किए थे. अगर पूरे वित्त वर्ष के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी का नेट इनकम 5506 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 116 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके पहले वित्त वर्ष में कंपनी को 1098 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें